Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

राधिका मर्चेंट के हल्‍दी फंक्‍शन का लुक सोशल मीडिया पर छाया, पहना फूलों का दुपट्टा, 90 गेंदा के फूलों से सजाया, खूबसूरती देख रह जाएंगे दंग

मुंबई। बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार की बहुचर्चित शादी छाई हुई है। दो बार हुए प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद अब आखिरकार शादी की शुभ घड़ी आने वाली है। 12 जुलाई को अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। राधिका मर्चेंट हल्दी समारोह के लिए पीले रंग के लहंगे चोली और फ्लोरल दुपट्टे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान दुल्हनिया बनने को तैयार राधिका मर्चेंट का खास लुक लोगों को बेहद पसंद आया, जिसकी नेटिजन्स जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। राधिका के इस लुक में कई ऐसी चीजें थी, जिन्होंने इसमें चार चांद लगा दिए।


राधिका के खूबसूरत हल्दी परिधान में एक अलंकृत लहंगा चोली था। उनके पहनावे का मुख्य आकर्षण निश्चित रूप से मोगरा के फूलों की कलियों से सजा फ्लोरल दुपट्टा था, जबकि बॉर्डर पर पीले गेंदे के फूल थे। हमेशा की तरह खूबसूरत, राधिका ने अपने पहनावे को फ्लोरल ज्वैलरी से सजाकर शानदार लुक दिया। दमकती त्वचा, छोटी लाल बिंदी और न्यूड लिपस्टिक, राधिका का ब्राइडल ग्लो बिल्कुल शानदार है।

450313756 18453711562010901 2871811920284257857 n

राधिका के इस दुप्ट्टे पर 1000 से ज्यादा तगर कलियां लगी हैं और तकरीबन 90 गेंदे के फूलों से दुपट्टे का बोर्डर तैयार किया गया है। राधिका की जूलरी भी फूलों से तैयार की गई है जिसमें वे टैसल स्ट्रिंग्स वाले इयरिंग्स, डबल नैकलेस, हाथ फूल और फूलों के कलीरे पहने नजर आईं। राधिका ने अपना लुक बेहद सिंपल और एलिगेंट लग रहा है जो उनके सादगीभरे अंदाज पर खूब फब रहा है।


वहीं, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट रिया कपूर की टीम ने इसकी स्टाइलिंग डिटेल्स पर काम किया। सोशल मीडिया पर उनका यह लुक सामने आते ही छा गया और हर कोई उनके इस लुक की तारीफ करता नजर आ रहा है।

450060155 18453711544010901 7146565222279907816 n
राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी से शादी करने जा रही हैं। उनकी शादी से पहले की रस्में 29 जून को अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया में पूजा समारोह के साथ शुरू हुईं।

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More