बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में पानी की तरह पैसा बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शादी से पहले दो बार अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुके हैं। अब 12 जुलाई को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे और 14 जुलाई तक फंक्शन खत्म होंगे। रईस व्यवसायी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत की शादी का हर इंतजाम खास किया है। सगाई से लेकर प्री-वेडिंग फंक्शन तक, हर कार्यक्रम में रौनक लगी है। अब शादी में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।
विवाह के बाद होंगे यह समारोह
पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए, शादी के सारे सेलिब्रेशन होंगे। शादी के शेड्यूल की बात करें तो शादी जियो वर्ल्ड सेंटर में होनी है। अनंत राधिका की शादी 12 जुलाई को होगी। इसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम होगा और 14 जुलाई को रिसेप्शन रखा गया है। शादी के लिए ड्रेस कोड इंडियन ट्रेडिशनल रखा गया है। वहीं शुभ आशीर्वाद के लिए इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड है। इसके बाद रिसेप्शन में इंडियन चिक ड्रेस कोड है। बता दें कि रिसेप्शन में दुनियाभर के वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे और सारे कार्यक्रम जियो वर्ल्ड सेंटर में ही होंगे।
किम कार्दशियन, क्लो कार्दशियन, बोरिस जॉनसन और अन्य अंतरराष्ट्रीय हस्तियां जश्न में शामिल होंगी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दुनियाभर की हस्तियाँ शामिल होंगी। इस भव्य भारतीय शादी में शामिल होने वाली कुछ प्रमुख हस्तियों में किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन, बोरिस जॉनसन और अन्य अंतरराष्ट्रीय हस्तियां शामिल हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उनकी शादी से पहले का उत्सव मार्च से ही जारी है। अंबानी परिवार ने बीते दिनों नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में जोड़े के लिए एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया था। इसके बाद अंबानी परिवार ने कपल की हल्दी सेरेमनी अपने घर एंटीलिया में ही आयोजित किया था। वहीं, कल रात अंबानी परिवार ने शिव शक्ति पूजा और मेहंदी समारोह का आयोजन किया । उनके निवास एंटीलिया में हुए इस आयोजन में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई। इस शाम का एक मुख्य आकर्षण संगीतकार और गायक अमित त्रिवेदी की लाइव परफॉर्मेंस थी।
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर को भी पूजा सेरेमनी में आते हुए देखा गया था। इस दौरान उनके साथ शिखर पहाड़िया भी दिखाई दिए। जान्हवी ने पूजा के लिए कलरफुल लहंगा पहना, जिसे उन्होंने बैंगनी रंग के दुपट्टे के साथ पेयर किया था।
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भी पूजा सेरेमनी में शामिल हुए थे। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी मौजूद रहीं। धोनी ने काले रंग के कुर्ते पायजामे में दिखे तो उनकी पत्नी भी पारंपरिक परिधान में नजर आईं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले हुई पूजा सेरेमनी में जो-जो लोग अंबानी परिवार के घर पधारे, उनमें बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी शामिल थे। संजय दत्त को कुर्ते पायजामे में देखा गया, जो अपनी खास चाल में चलते हुए पूजा सेरेमनी के लिए पहुंचे।