Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

ट्रैवलिंग के दौरान काम आ सकती हैं ये 5 ब्यूटी Tips

मुंबई। मानसून के मौसम में होने वाली बारिश के कारण तपा देने वाली गर्मी से राहत मिलने लगी है। इस दौरान कई लोग मौसम का लुफ्त उठाने के लिए अपने परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा पर जाने की योजना बनाते हैं। लेकिन, बारिश के मौसम में घूमने का अपना अलग ही मजा होता है। हम जब भी घूमने जाते हैं तो जगह के हिसाब से कपड़े अपने साथ रख लेते हैं लेकिन त्वचा का ध्यान रखने के लिए हमारे पास प्रोडक्ट नहीं होते। जबकि ये आपको पता होना चाहिए कि हर जगह के मौसम में काफी अंतर होता है, जिसका असर आपकी त्वचा पर पड़ता है। बदलते मौसम की वजह से और लगातार सफर करने की वजह से त्वचा काफी डल होने लगती है।

अगर आप सफर के समय अपनी त्वचा का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपकी त्वचा डल दिखाई देगी। ऐसे में आपको यह पता ना बहुत जरूरी है कि बारिश के मौसम में सफर करते वक्त आपके कौन-कौन से स्किन केयर प्रोडक्ट अपने साथ रखने हैं। यहां कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स की सूची दी गई है जो आपकी त्वचा को बारिश के मौसम में सुरक्षित और ताजगी से भरा रखेंगे।

​त्वचा को डिहाइड्रेट होने से रोकें

गर्मी हो या फिर सर्दी हर मौसम में त्वचा को हाइड्रेट करने की जरूरत होती है। इसके लिए समय-समय पर त्वचा को मॉइश्चराइज रखें। यही नहीं मॉर्निंग और इवनिंग स्किन केयर रूटीन में भी मॉइश्चराइजर जरूर होना चाहिए। त्वचा में नमी बनी रहे, इसके लिए हर दो या तीन घंटे पर इसे लगाएं। इसकी मदद से आप चेहरे की थकावट को भी दूर कर सकते हैं। इसके लिए क्रीम लगाकर थोड़ी देर चेहरे को मसाज करें।

​इसे लगाए बिना घर से बाहर ना निकलें

सनस्क्रीन अपने साथ जरूर रखें, जब भी घर से बाहर निकलें इसे जरूर लगाएं। कुछ लोग सिर्फ चेहरे या हाथों पर सनस्क्रीन लगाते हैं। यह गलती ना करें, इसे हाथ, पैर, गर्दन जैसी जगहों पर लगाएं। कोशिश करें कि हर दो या तीन घंटे पर सनस्क्रीन लगाएं। यह आपकी स्किन को ना सिर्फसन टैन से बचाएगी बल्कि इससे सनबर्न की भी समस्या नहीं होगी।

मॉइस्चराइजर

अपनी त्वचा के हिसाब से ही एक मॉइस्चराइजर बैग में जरूर रखें जो त्वचा को हाइड्रेट रखे। ध्यान रखें कि ये चिपचिपा नहीं होना चाहिए।

​फेस को रिलैक्स करेगी ये एक चीज

इन दिनों मार्केट में बहुत सारी चीजें उपलब्ध हैं, जो आपकी स्किन को रिलैक्स और हेल्दी बनाए रखने में मदद कर सकती हैं। शीट मास्क उन्हीं में से एक है, जो आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो ला सकता है। यह स्किन को नॉरिश करने के साथ-साथ हाइड्रेट करने का भी काम करता है। जब भी आपको लगे कि आपकी स्किन डल और थकी हुई महसूस हो रही है इसे तुरंत इस्तेमाल करें।

सनस्क्रीन

बारिश में भी UV किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए वॉटर-रेसिस्टेंट सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। चाहें को जेल बेस्ड सनस्क्रीन का इस्तेमाल भी आप कर सकती हैं।

टोनर

सफर में आपके पास एक एंटी-बैक्टीरियल और पोर्स टाइटनिंग टोनर जरूर होना चाहिए। ये आपकी त्वचा को ताजगी और स्फूर्ति देता है।

ब्लॉटिंग पेपर्स

इस उमस भरे मौसम में बहुत से लोगों को पसीना काफी ज्यादा आता है। ऐसे में ये पेपर्स आपकी त्वचा के अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए काम आएंगे।

लिप बाम

होठों को हाइड्रेट और सुरक्षित रखने के लिए मॉइस्चराइजिंग लिप बाम आपके पास जरूर होना चाहिए।

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More