Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

इनरव्हील क्लब लखनऊ अभ्युदय ने गोद लिए छह टीबी रोगी

लखनऊ। राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत शनिवार को सदर अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल के निर्देशन में क्षय रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित हुआ | इस मौके पर संस्था इनरव्हील क्लब लखनऊ अभ्युदय ने छह क्षय रोगियों को गोद लिया और उन्हें पोषण पोटली दी । पोषण पोटली में मूंग दाल, मूंगफली, सोयाबीन बड़ियाँ, सत्तू, गुड़, दलिया और फल, थे।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. ए.के.सिंघल ने बताया कि क्षय रोग के इलाज में जितना महत्वपूर्ण दवाओं का सेवन करना है उतना ही महत्वपूर्ण है प्रोटीन युक्त पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन करना | इसी उद्देश्य के साथ निक्षय मित्र योजना शुरू की गयी है | जिसके तहत लोग व्यक्तिगत तौर पर व संस्थाएं क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषणात्म्क एवं भावनात्मक रूप से सहयोग करती हैं और इलाज के दौरान पौष्टिक खाद्य सामग्री मुहैया कराते हैं | इससे क्षय रोगी को यह एहसास होता है कि वह अकेला नहीं है उसकी मदद को और लोग भी हैं | वर्तमान में जनपद में 508 निक्षय मित्रों द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेकर उपचार पूरा करने में सहयोग किया जा रहा है | इसके साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत क्षय रोगी को इलाज के दौरान 500 रूपये की राशि उसके खाते में दी जाती है |

इनरव्हील क्लब, लखनऊ अभ्युदय की अध्यक्ष सुनीता गोस्वामी सिंह ने कहा कि यह पहला चरण है जिसमे संस्था ने छह टीबी रोगियों को गोद लिया है और भविष्य में भी संस्था टीबी रोगियों को गोद लेगी | प्रधानमंत्री ने टीबी मुक्त देश का आह्वान किया है सभी को इसमें आगे आकार अपना सहयोग देना चाहिए | इस मौके पर सदर अस्पताल के अधीक्षक डा. एस.सी. जोशी, सुमन रावत अध्यक्ष पावर न्यू फाउंडेशन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अभय चन्द्र मित्रा, राजीव कुमार, लोकेश कुमार, वर्मा, लैब असिस्टेंट अजीत शुक्ला, इनरव्हील क्लब, लखनऊ अभ्युदय की सचिव डा मीनू कृपाल, मीनाक्षी सिंह , सुबूही अल्वी तथा पायल मौजूद रहे |

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More