Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

Bengal डॉक्टर दुष्कर्म मामले में एक्शन का ममता, कहा- अगर रविवार तक पुलिस नहीं सुलझाती मामला तो CBI को करेंगे ट्रांसफर

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रा के कथित बलात्कार-हत्या मामले पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। इस मामले में जो भी शामिल है, उसे तुरंत सज़ा मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि इस मामले की सुनवाई तेज़ हो क्योंकि तब न्यायिक प्रक्रिया तेज़ होगी। मैं हैरान हूँ कि अस्पताल में नर्सें थीं, अस्पताल की सुरक्षा थी और फिर भी यह घटना हुई। मैंने पुलिस को बताया है।

ममता बनर्जी ने कहा कि पीड़ित के माता-पिता ने भी कहा है कि अंदर से कोई शामिल है। हमने इस अस्पताल से प्रिंसिपल, MSVP, HOD और ASP को हटा दिया है। हमने मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड, वीडियो विभाग, फोरेंसिक विभाग को तैनात किया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर कोलकाता पुलिस रविवार तक मामले को सुलझाने में असमर्थ रहती है… तो हम इसे CBI को सौंप देंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरजी कर अस्पताल की उस महिला चिकित्सक के घर जाकर उसके माता-पिता तथा परिवार के सदस्यों से बातचीत की जिसका शव अस्पताल में अर्धनग्न अवस्था में मिला था।

बनर्जी दोपहर में बारह बज कर 45 मिनट पर परास्नातक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के घर पहुंचीं। एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वह उसके माता-पिता और परिवार के सदस्यों से बात कर रही हैं।’’ आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर कथित रूप से बलात्कार तथा हत्या की शिकार हुई महिला चिकित्सक का शव शुक्रवार को सुबह संगोष्ठी कक्ष में मिला था। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More