Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

महाकुंभ 2025 में वृहद मीडिया सेंटर की स्थापना कराएगी योगी सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 को लेकर योगी सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर तैयारियां जारी हैं। एक ओर, महाकुंभ के आयोजन से पहले प्रयागराज से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने पर योगी सरकार का फोकस है, वहीं मेला क्षेत्र में विभिन्न सुविधाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी, फूड स्टॉल, धार्मिक थीम पर आधारित 30 भव्य द्वार व संस्कृति ग्राम की स्थापना की तैयारियां चल रही हैं। इस क्रम में, सीएम योगी के विजन अनुसार अब मेला क्षेत्र में भव्य एवं वृहद मीडिया सेंटर की स्थापना को लेकर भी कार्य शुरू हो गया है। मेला क्षेत्र के अंतर्गत चिह्नित 4,800 स्क्वेयर मीटर एरिया में भव्य मीडिया सेंटर की स्थापना की जाएगी और इसे वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से युक्त करने पर योगी सरकार का फोकस है। उल्लेखनीय है कि महाकुंभ के दौरान देश-विदेश के प्रख्यात पत्रकार व मीडिया संस्थान आयोजन को कवर करने आएंगे, ऐसे में मीडिया सेंटर को इस प्रकार सुव्यवस्थित किया जाएगा कि वह तमाम सुविधाओं से लैस हो और 24 घंटे इसके संचालन का मार्ग सुनिश्चित किया जाएगा।

परियोजना के अनुसार, प्रस्तावित मीडिया सेंटर 22 फीट ऊंचा होगा और इसका निर्माण इंजीनियर्ड एल्युमीनियम जर्मन हैंगर तकनीक पर आधारित होगा। यह विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से युक्त होगा जिसमें 500 से ज्यादा सिटिंग कैपेसिटी युक्त वर्क स्टेशन एरिया, वीआईपी लाउंज, स्टूडियो, कॉन्फ्रेंस एरिया, भव्य एंट्री व एग्जिट गेट, थीमैटिक फ्रंट फेकेड, पैंट्री रूम, स्टोर रूम, स्पेशलाइज्ड सिक्योरिटी रूम, ब्रांडिंग एरिया, ऑडियो-विजुअल, एडिटिंग व कंट्रोल रूम जैसी सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। मीडिया सेंटर की आकर्षक साज-सज्जा की जाएगी जिसमें महाकुंभ को शोकेस करते हुए प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत की एक झलक देखने को मिलेगी। मीडिया सेंटर को हाई स्पीड इंटरनेट व वाई-फाई से युक्त किया जाएगा जिससे लाइव फीड एक्सेस और अपलोडिंग जैसे कार्य आसानी से हो सकेंगे। फिलहाल, इस मीडिया सेंटर की संचालन अवधि 10 जनवरी से 26 फरवरी निर्धारित की गई है जिसे आवश्यकता अनुसार आगे भी बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, मीडिया सेंटर व मेला क्षेत्र में यूनिफॉर्म में हाउसकीपिंग व सिक्योरिटी स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी। माना जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में 5 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।

प्रेस ब्रीफिंग एरिया को बनाया जाएगा साउंड प्रूफ

मीडिया सेंटर में जिन सुविधाओं का विकास किया जा रहा है उनमें प्रकार के कार्य शामिल हैं। इसमें प्रेस ब्रीफिंग एरिया को साउंड प्रूफ बनाने, वीआईपी लाउंज में सोफा लाउंज की स्थापना, स्टेज सेटअप, डायस चेयर व टेबल तथा पैगोडा स्ट्रक्चर के रूप में इन्फॉर्मेशन काउंटर की स्थापना की जाएगी। हैंगर को वॉटर व फायर प्रूफ बनाने के साथ ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहने वाली तूफानी हवाओं को सहन करने की क्षमता योग्य बनाया जाएगा। मीडिया सेंटर में एक बार में 500 जर्नलिस्ट्स की सिटिंग कैपेलिटी होगी जबकि हैंगर को 1000 से ज्यादा लोगों की कैपेसिटी के अनुरूप विकसित किया जाएगा तथा स्वच्छता के उच्च मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More