बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, फिलहाल अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म को दर्शकों और फिल्म आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव का श्रद्धा कपूर को लेकर एक दिया बयान काफी चर्चा बटोर रहा है। उन्होंने अभिनेत्री के बारे में कुछ ऐसा बताया है, जो सार्वजनिक रूप से ज्ञात नहीं है।
अभिनेता ने द लल्लन टॉप के साथ एक इंटरव्यू के दौरान थियेटर के दिनों से जुड़ी एक खास बात साझा की। उन्होंने कहा कि उन दिनों जब वो यात्रा करते थे, तो उन्होंने एक डायरी रखी हुई थी, जिसमें वह किसी भी अनोखे किरदार या कुछ असमान्य घटनाओं को देखने के बाद नोट कर लेते थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने श्रद्धा कपूर में क्या खास बात नोटिस की। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,”मैंने श्रद्धा के बारे में एक बात देखी, जो कोई नहीं जानता। वह हमेशा एक टिशू या ऐसा ही कुछ साथ रखती है, क्योंकि उनकी आंसू ग्रंथियों में समस्या है, इस वजह से उनकी आंखों से अक्सर पानी आता है।”
फिल्म की सफलता के बाद इसकी सक्सेस पार्टी के लिए ‘स्त्री 2’ की टीम और अन्य कलाकार पहुंचे थे। इस दौरान कई मशहूर हस्तियां भी नजर आई थीं। श्रद्धा कपूर , राजकुमार राव,उनकी पत्नी पत्रलेखा, फिल्म में भेडिया के रूप में नजर आए वरुण धवन, कृति सैनन आदि कई हस्तियां इस सक्सेस पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान सभी कलाकार काफी स्टाइलिश नजर आ रहे थे।
‘स्त्री 2’ को अमर कौशिक ने निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियो के सहयोग से मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया गया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना आदि कलाकार नजर आए हैं। वहीं, फिल्म मे अक्षय कुमार और वरुण धवन का कैमियो भी देखने को मिला है। बताते चलें कि ‘स्त्री 2’ अपने पहले भाग स्त्री की कहानी को आगे बढ़ाती है। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें श्रद्धा कपूर समेत ‘स्त्री 2’ के सभी प्रमुख कलाकार नजर आए थे। फिल्म मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली फिल्म है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी। अब ‘स्त्री 2’ इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को आगे बढ़ा रही है, इसके बाद इस यूनिवर्स में ‘वैंपायर्स ऑफ विजयनगर’, ‘भेडिया 2’ आदि कई फिल्में आने वाली हैं।