नई दिल्ली, एजेंसी। मणिपुर के इंफाल में सोमवार को एक बार फिर से ड्रोन हमला हुआ। इसमें इंफाल पश्चिम के तीन लोग घायल हो गए, जबकि इंफाल पूर्व में IRB के बंकर में तोड़फोड़ की गई। इससे पहले भी मणिपुर के इंफाल में हमला किया गया था। अब इन हमलों की मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कड़ी शब्दों में निंदा की। उन्होंने इन हमलों को आतंकी कृत्य बताया। इसके साथ ही कहा कि राज्य सरकार ऐसे हमलों को गंभीरता से लेती है।
एन बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ड्रोन का इस्तेमाल कर नागरिक आबादी और सुरक्षाबलों पर बम गिराना आतंकी कृत्य है और मैं ऐसे कायरता वाले कामों की कड़े मैं शब्दों में निंदा करता हूं। मणिपुर राज्य सरकार इस तरह के बेवजह हुए हमले को काफी गंभीरता से लेती है और सरकार आबादी को निशाना बनाने वाले आतंकवाद रवैया से निपटने के लिए जवाब जरूर देगी।
मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि हम हर तरह की हिंसा की निंदा करते हैं और मणिपुर के लोग नफरत, विभाजन और अलगाववाद के खिलाफ एकजुट हैं। रविवार को इंफाल पश्चिम जिले के कोत्रुक और सेनजाम चिरांग में हुए दो अलग-अलग ड्रोन बम हमलों के बाद आज फिर यह हमला हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब कोत्रुक में हमला शुरू हुआ, तो IGP, DIG, SP और अन्य पुलिस फोर्स क्षेत्र में पहुंचे और स्थिति को काबू में किया।
हाई लेवल कमेटी का गठन
इस बीच, मणिपुर पुलिस ने उग्रवादियों के ड्रोन के इस्तेमाल की जांच के लिए 5 सदस्यों की एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है। पुलिस विभाग की ओर से सोमवार को जारी की गई एक अधिसूचना में कहा गया है कि 1 सितंबर को कोत्रुक में एक बड़े हमले में कुकी उग्रवादियों ने हाई-टेक ड्रोन का इस्तेमाल करके कई RPG तैनात किए थे, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और तीन पुलिस कर्मियों समेत कई और लोग भी घायल हो गए थे। इस कमेटी की अध्यक्षता DGP आशुतोष कुमार सिन्हा करेंगे और इसमें भारतीय सेना, असम राइफल्स, CRPF और BSF अधिकारी भी शामिल होंगे।