नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल बुधवार को पशु तस्कर समझकर 12वीं कक्षा के छात्र की हत्या के मामले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। उन्होंने बताया कि यह घटना नफरत को बढ़ावा देने के कारण घटी। कांग्रेस सांसद ने पूछा कि उपराष्ट्रपति धनखड़ और पीएम मोदी क्या इस घटना पर बोलेंगे? बता दें कि 23 अगस्त को फरीदाबाद में पांच गोरक्षकों ने छात्र आर्यन मिश्र का एक कार में पीछा किया। इन गोरक्षकों ने छात्र को पशु तस्कर समझकर उसे गोली मार दी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, ‘हमें शर्म आनी चाहिए। हरियाणा में 12वीं कक्षा के छात्र आर्यन मिश्र को पशु तस्कर समझकर गोरक्षकों ने उसकी हत्या कर दी। यह नफरत के एजेंडा को बढ़ावा देना है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘क्या हमारे प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और गृह मंत्री इसपर कुछ बोलेंगे?’
आरोपियों ने छात्र को पशु तस्कर समझकर मार डाला
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक (अपराध) अमन यादव ने इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया। इस बयान के अनुसार, पांचों आरोपियों सौरभ, अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा और आदेश को 28 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया था। जांच के दौरान आरोपियों ने बताया कि 23 अगस्त की रात को उन्हें सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध पशु तस्कर दो एसयूवी चलाकर शहर की रेकी कर रहे हैं। आरोपियों ने मृतक और उसके दोस्तों को पशु तस्कर समझ लिया था। आरोपी ने बताया कि जब उसने आर्यन और उसके दोस्तों को कार रोकने को कहा तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी, जिसके बाद आरोपियों ने गोली चलाई। इस हादसे में आर्यन मिश्र की मौके पर ही मौत हो गई।