नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच देश के पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने अपना सियासी सफर शुरू कर दिया है। दोनों ही स्टार पहलवान कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट पहले कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंचे, जिसके बाद वो दोनों कांग्रेस के मुख्यालय पहुंचे और पार्टी में शामिल हुए।
ओलंपिक में इतिहास रचने वाले बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ फोटो सामने आए, इस दौरान पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाकात की, हमें आप दोनों पर गर्व है।
राहुल गांधी से हुई थी मुलाकात
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली और लगातार तीन धुरधंरों को हराने वाली विनेश फोगाट और टोक्यो ओलंपिक में कास्य पदक अपने नाम करने वाले बजरंग पूनिया ने बुधवार को पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। पहलवानों की राहुल गांधी से यह मुलाकात 15 मिनट तक चली थी। इस मुलाकात के बाद ही कयास लगाए जाने लगे थे कि यह दोनों पहलवान कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं, जोकि सच हुआ।
बीजेपी ने क्या कहा?
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकुला विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता ने इन दोनों पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा, यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है कि वो चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं, विनेश फोगाट ने देश को गौरवान्वित किया है। बजरंग पुनिया भी बहुत अच्छे पहलवान थे।” उन्होंने आगे कहा, खेल और राजनीति अलग-अलग चीजें हैं, अगर विनेश फोगाट ने फैसला कर लिया है कि उनका खेल का करियर खत्म हो गया है, तो हम राजनीति में आने के उनके फैसले का स्वागत करते हैं। मुझे उम्मीद है कि वे दोनों राजनीति के लिए कुछ अच्छा करेंगे।
साक्षी मलिक ने क्या कहा
बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने दिल्ली की सड़कों पर बीजेपी के तत्कालीन भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप थे। इस आंदोलन में उनके साथ साक्षी मलिक भी शामिल थी। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के राजनीति में शामिल होने के मौके पर, साक्षी मलिक ने कहा, राजनीतिक पार्टी में शामिल होना उनकी निजी पसंद है, हमारे आंदोलन, महिलाओं के लिए लड़ाई को गलत धारणा नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा, मेरी तरफ से आंदोलन जारी है। मुझे भी ऑफर मिले थे, जब तक फेडरेशन की सफाई नहीं आ जाती और महिलाओं का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।
गोल्ड का सपना टूटा, लिया सन्यास
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन दिया, उन्होंने लगातार तीन पहलवानों को मात दी और वो फाइनल में पहुंच गई थी, जिसके बाद सबको उम्मीद थी कि वो भारत के लिए गोल्ड लेकर आएंगी, लेकिन मामूली वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य ठहरा दिया गया और वो मेडल से चूक गई। साथ ही उन्हें सिल्वर मेडल भी उन्हें नहीं मिल सका था।
दिल्ली में सड़कों पर उतरी
बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक साल 2023 में बीजेपी के तत्कालीन भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे। बृजभूषण के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली की सड़कों पर दोनों ने विरोध प्रदर्शन किया था, उस दौरान भी इन पहलवानों को कांग्रेस का समर्थन मिला था, जिसके बाद अब यह दोनों पहलवान कांग्रेस पार्टी में ही शामिल हो गए हैं।