Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

शाही लीची के इलाके में सेब की घुसपैठ, हरिमन-99-अन्ना-डोरसेट गोल्डन ने मचा दी धूम, किसान बन गया एप्पल मैन

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर यानि लीची का शहर. यहां की शाही लीची हर साल गणमान्य नागरिकों को भेंट स्वरूप भेजी जाती है. मुजफ्फरपुर का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में सबसे पहले लीची का नाम सामने आता है. यहां की शाही लीची फेमस है. लेकिन, मुजफ्फरपुर के एक किसान ने शाही लीची की धरती पर सेब की खेती कर अंसभव को संभव बना दिया. इसलिए यह किसान जिले में एप्पल मैन के नाम से ही मशहूर हो गया है. इनका नाम राज किशोर सिंह कुशवाहा है. उन्होंने इसकी शुरुआत वर्ष 2020 में की थी.

वर्ष 2018 में राज किशोर राजस्थान गए थे. वहां उन्होंने सेब की खेती देखी थी. वहीं से उन्हें प्रेरणा मिली. उन्हें लगा जब रेगिस्तान जैसी जलवायु में सेब की खेती हो सकती है तो बिहार में क्यों नहीं. इसके बाद उन्होंने वहां सेब की खेती के बारे में जानकारी जुटाई. सेब की खेती सीखने के लिए बंगलौर चले गए. वहां उन्होंने खेती करने की ट्रेनिंग ली. उसके बारे में जानकारी ली. फिर, पचास पौधे खरीदकर मुजफ्फरपुर लौट आए. घर आकर राजकिशोर ने सेब की खेती शुरू कर दी.

एक एकड़ में 1 हजार पेड़
खेती में इस नये प्रयोग, यानि लीची के इलाके में सेब की खेती की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सब पौधे सूख गए. फिर जानकारी जुटाई तो पता चला लो लैंड में पौधे नहीं लगाने थे. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. दो साल बाद यानि 2020 में फिर से उन्होंने सेब की खेती की शुरुआत की. इस बार करीब ढाई सौ पौधे मंगवाए और सेब की खेती की शुरुआत की. अब एक एकड़ में करीब 1 हजार से अधिक पौधे हैं. एक पौधे पर करीब पांच सौ रुपया लागत आयी.

एक सीजन में 7 लाख की कमाई
किसान राजकिशोर सिंह ने लोकल 18 को बताया उनकी करीब 1 एकड़ जमीन में हरिमन-99, अन्ना, डोरसेट गोल्डन प्रजाति के सेब के पेड़ लगे हैं. शुरुआत ढाई सौ पौधों से की थी. अभी एक हजार से अधिक पेड़ हैं और सब फलने लगे हैं. उन्हें सेब के इस बाग से एक सीजन में 6 से 7 लाख की आमदनी हो जाती है. राज किशोर सिंह की माने तो उनके बाग में गर्मा सेब की प्रजाति HRMN 99, डोरसेट गोल्डन और अन्ना भी हैं. ये तीनों किस्म मुजफ्फपुर के मौसम के अनुकूल हैं. अगर किसान भाई इसकी खेती शुरू करते हैं, तो इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. राज किशोर ने बताया वे खुद के मदर प्लांट से सेब के दूसरे पौधे तैयार करते हैं. साथ ही अगर कोई सेब की खेती सीखना चाहता है तो राजकिशोर सिंह फ्री में उन्हें प्रशिक्षण देंगे.

Tags: Health benefit, Muzaffarpur latest news, Success Story, Local18

Source link

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More