Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

हाथ को बनाया हुनर और लोकल प्रॉडक्ट को ग्लोबल! खुद से लिखी खुद की तकदीर, खास है सुनिता और नमिता की कहानी

जमशेदपुर: यह कहानी है झारखंड की लोह नगरी जमशेदपुर की 2 सहेली सुनिता और नमिता की. जिन्होंने ऐसा कुछ कर दिखाया है जिसे करने के लिए बड़े बड़े लोग सिर्फ बाते ही करते रह जाते हैं. यह दोनों सहेली बिरसानगर के एक बहुत है सामान्य परिवार से आतीं हैं. इन्होंने बताया की एक समय ऐसा भी था, जब ये लोग दूसरे के घरों में काम कर के अपना गुजर बसर करती थीं. उसके बाद ये लोग टैगोर सोसायटी से जुड़ी जहां इन लोगों को हाथ कला सिखाया गया. ये लोग होनहार विद्यार्थी की तरह अच्छे से सभी चीजों को सीखीं. आज इन लोगों के प्रॉडक्ट विदेश तक भी डिलीवरी होते हैं.

हैंड मेड ज्वेलरी का शुरू किया स्टार्टअप
लोकल 18 को अपनी जर्नी बतलाते हुए सुनिता ने बताया की नमिता और मैं दोनों बचपन से ही काफी मुश्किलों को सामना की हूं. जैसे तैसे जिंदगी गुजर बसर कर रही थी. फिर टैगोर सोसायटी से जुड़ी हैंड मेड ज्वेलरी बनाना सीखा. फिर दोनों सहेलियों ने मिलकर सुनीता क्रिएशन के नाम का खुद का स्टार्टअप शुरू किया है. जहा हैंड मेड ज्वेलरी बना कर बेचती हूं. जिसकी डिमांड विदेशों तक है.

महीने का 1 से 1.5 लाख होत है आमदनी

सुनिता ने बताया की अभी महीने का ठीक-ठाक आमदनी हो जाती है. अभी हमलोग महीने का 1 लाख से 1.5 लाख की आमदनी कर रहे हैं. लोकल के साथ अब ग्लोबल से भी ऑर्डर आ रहे हैं. इसमें देश के कई राज्यों से हमारे ग्राहक हैं. इसमें अभी तक लखनऊ, मुंबई, उदयपुर, जयपुर, कोलकाता, ओडिशा जैसे शहरों में डिलीवरी जाती है. वहीं 2 प्रोडक्ट की डिलीवरी विदेश में भी हुई है. जिसमें कनाडा और थाईलैंड शामिल है.

30 से लेकर 500 रुपए तक के मिलते हैं सामान
सुनिता ने बताया कि यहां आपको बीड्स ज्वैलरी, ग्लास प्रिंट, क्रिस्टल प्रिंट, पर्ल, सिल्क थ्रेड, कोटा वर्क, वायर रेप, रेसिंग आर्ट, प्रिंटेड छाता, प्रिंटेड टीशर्ट और धोती मिलती है. साथ ही फुल ऑर्नेमेंट्स सेट, कान बाली, नाक बाली, रेसिन की रिंग और ऑक्साडाइज ज्वेलरी मिलेंगे. जिसकी कीमत मात्र 30 रुपए से 500 रुपए तक है. आप जमशेदपुर में कदमा प्राकृतिक विहार में लगे जोहार हाट जा कर खरीद सकते हैं. या फिर आप 7294156154 नंबर पर संपर्क कर होम डिलीवरी मंगवा सकते हैं. तो आप भी अपने शहर में बने प्रोडक्ट को पहने, ताकि उन दो सहेलियों का मनोबल बढ़ेगा.

Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Success Story, Local18

Source link

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More