Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

अनंत-राधिका हल्दी सेरेमनी: छाया नीता अंबानी का रॉयल लुक, Ananya ने शनाया संग की जमकर मस्ती, रणवीर को देख उड़ जाएंगे होश

मुंबई। इस वक्त छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की धूम है। 5 जुलाई को संगीत समारोह था और सोमवार को हल्दी सेरेमनी ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट की गई। इस हल्दी फंक्शन में बी-टाउन के तमाम सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। अब राधिका और अनंत की हल्दी फंक्शन से अनन्या पांडे की इनसाइड फोटोज सामने आई हैं। देखिये यहां। अनंत 12 जुलाई को अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी शादी की रस्में जुलाई के शुरुआती हफ्ते में ही शुरू हो गई थीं।


जिसमें नीता अंबानी बेहद ही खूबसूरत और शानदार अंदाज में नजर आईं। उन्होंने इस स्पेशल फंक्शन पर जो परिधान पहना था, वह बेहद ही स्पेशल था। दरअसल, उन्होंने हल्दी फंक्शन में हैदराबादी सूट पहना था, जिस पर खड़ा दुपट्टा लिया था। इस पारंपरिक हैदराबादी परिधान में नीता अंबानी एलिगेंट और ग्रेसफुल नजर आ रही थीं।

इन सभी झलकियों में से सबसे अधिक रणवीर सिंह के वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है। वीडियो में रणवीर सिंह पान का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं और इसे खाने के बाद उनका रिएक्शन भी कैमरे में कैप्चर हुआ है। हालांकि, लोगों ने रणवीर के इस वीडियो को देखकर अलग-अलग कॉमेंट किए हैं। एक ने कहा है- पान अगर अंबानी जी के घर का हो तो अच्छा ही लगेगा न। एक ने कहा- कुछ और पहन लेते, ये इनको प्लाज़ो ही मिला पहनने के लिए? एक अन्य यूजर ने कहा है- ये क्या हुलिया बना रखी है भाई? ये तो फूफा बन रहे हैं। एक और ने कहा- ऐसा हेयरस्टाइल तो मैं बनाती थी स्कूल में। वहीं काफी लोग हल्दी से सने रणवीर को कार में बैठते देख ये सोचकर परेशान हो उठे कि इनकी कार गंदी नहीं होगी?

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में पिछले कई दिनों से शुरू हो गई हैं और इस मौके पर रोज लगातार फिल्मी सितारों की भीड़ दिख रही है। हल्दी सेरिमनी से इन फिल्मी सितारों की कई झलकियां सामने आई हैं और ये वीडियोज़ अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
इस पार्टी में अनन्या पांडे समेत कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। अनंत और राधिका की हल्दी सेरेमनी को एंटीलिया में सेलिब्रेट किया गया। यह हल्दी सेरेमनी कम और होली पार्टी ज्यादा थी। सभी सेलिब्रिटीज सज-धजकर फंक्शन में पहुंचे और अंदर जाकर उन्होंने कपड़े बदलकर हल्दी के रंग में खूब मस्ती की। इस पार्टी से अनन्या की भी फोटोज वायरल हो रही हैं। एक फोटो में वह ओरी, शनाया और खुशी समेत फ्रेंड्स के साथ हल्दी में डूबी हुई दिख रही हैं।

अनंत-राधिका की सेरेमनी में Ananya Panday को भी लगी हल्दी, Sara Ali Khan को छोड़ इसके साथ की जमकर मस्ती
एक और तस्वीर में अनन्या पांडे अपनी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर के साथ पोज दे रही हैं। इसमें अनन्या, शनाया के गर्दन पर हाथ रखकर फनी तरीके से फोटो क्लिक करा रही हैं। वह येलो कलर के कुर्ता और व्हाइट लैगिंग्स में दिख रही हैं। इस फोटो के साथ अनन्या ने कैप्शन में लिखा, ‘और मेरी बहन शनाया के साथ सब कुछ पीला था।’ मालूम हो कि अनन्या पांडे, अनंत और राधिका की हल्दी में बेस्ट फ्रेंड सारा अली खान के साथ पहुंची थीं, लेकिन शेयर की गईं इनसाइड फोटोज में कहीं भी सारा नहीं दिख रही हैं। उनकी सारी फोटोज में शनाया दिख रही हैं। वह अनारकली सूट पहनकर फंक्शन में आई थीं।

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More