Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

 ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ‘ महाभियान की तैयारियों हेतु जिला वृक्षारोपण समिति की हुई बैठक

सुलतानपुर। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ‘ महाभियान-2024 के सम्बन्ध में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में डीएफओ अमित सिंह द्वारा गड्ढ़ों की खोदाई सभी सम्बन्धित 20 विभागों को लक्ष्य के अनुरूप नर्सरी से पौध उठान, वृक्षारोपण स्थान का निर्धारण, जीओ टैगिंग आदि से सम्बन्धित समस्त तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने सभी विभागों को अवगत कराया कि सभी चिन्हित नर्सरियों से 16 जुलाई, 2024 तक पौधों का उठान अवश्य करा लें। उन्होंने शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी, मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण कराने हेतु स्थानों का चयन करने हेतु विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी विभागों को अवगत कराया कि वृक्षारोपण के दिन की प्रत्येक घण्टे की रिपोर्ट सभी विभाग समय से उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के पश्चात रोपित पौधों/वृक्षारोपण स्थल की जियो टैगिंग हरीतिमा मोबाइल एप्प (वर्जन 3.6) के माध्यम से अवश्य करायें। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत किसानों द्वारा 10 पौधों का रोपण किया जाना है। इन पौधों के रोपण के साथ-साथ उनके अनुरक्षण व जीओ टैगिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संवर्धन, बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण बनायें रखने हेतु पौधरोपण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जितना पौधरोपण करना आवश्यक है, उतना ही उनको संरक्षित करना भी जरूरी है। उन्होंने निर्देशित किया कि ट्रीगार्ड की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सहजन के पौधे अवश्य उपलब्ध करायें जाय। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई तक चिन्हित नर्सरियों से पौधों का उठान अवश्य कर लें। उन्होंने निर्देशित किया कि वृक्षारोपण महाभियान-2024 को सफल बनाने हेतु सभी विभाग एकीकृत प्रयास करते हुए सफल बनायें।

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More