बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिसेज’ को लेकर चर्चा में है। सान्या मल्होत्रा हाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थीं, जहां उनकी आने वाली फिल्म मिसेज की स्क्रीनिंग की गई और इसे जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। IFFM में दर्शकों ने फिल्म को खड़े होकर सराहा है।
हाल ही में, अभिनेत्री से पूछा गया कि क्या ऐसे पल कभी उन्हें परेशान करते हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘शुरू में मैं रिलीज को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित रहती थी, लेकिन अब मैंने किसी भी तरह की उम्मीद को छोड़ना सीख लिया है। मैं पहले से काफी बदल गई हूं। मेरी एक बहुत करीबी दोस्त राधिका मदान ने मुझमें आए बदलाव को तब देखा जब मैंने उन्हें अपनी एक फिल्म के प्रीमियर पर आमंत्रित किया।’
सान्या ने छोटे शहरों के किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई है। चाहे वह पटाखा, पगलैट या कटहल हो। इन सभी भूमिकाओं ने उन्हें खूब प्रशंसा भी दिलाई है। इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘छोटे शहरों के लोग मुझसे खुद को जोड़ पाते हैं। भले ही मैं दिल्ली जैसे मेट्रो शहर से हूं। और मुझे छोटे शहरों में शूटिंग करना पसंद है, यहीं आपको रंग और संस्कृति मिलती है। मैं ऐसी कहानियों की ओर आकर्षित होती हूं और मुझे खुशी है कि फिल्म निर्माता भी मुझे उनमें फिट बैठते हुए देखते हैं।’
आगे अपने काम की सराहना करते हुए सान्या ने कहा, “मुझे खुद से प्यार है, लेकिन मैं अपने काम को लेकर बहुत आलोचनात्मक हूं। हालांकि, जब मैंने मिसेज देखी तो मैंने अपनी टीम को देखा और कहा कि मुझे खुद पर बहुत गर्व है। मेरी टीम हैरान थी क्योंकि मैंने पहले कभी अपने किसी काम के लिए ऐसा नहीं कहा था। और जिस तरह की मान्यता हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है। मुझे यकीन है कि लोग इसे पसंद करेंगे।” ‘मिसेज’ फिल्म का निर्देशन आरती कादव ने किया है। जिन्होंने फिल्म में महिलाओं के लचीलेपन और उनकी ताकत को प्रदर्शित किया है। सान्या ने कहा कि उन्होंने जैसे ही इसकी हिंदी स्क्रिप्ट को सुना वह ‘ऋचा’ किरदार से प्यार कर बैठी।