इमरान खान बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्हें फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ आदि फिल्मों के लिए जाना जाता है। लंबे समय से वह फिल्मों में नजर नहीं आए थे, लेकिन एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने के लिए वह तैयार हो चुके हैं। उनके फैंस उनकी वापसी के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड चला रहे हैं, जिसमें वह उनसे वापस फिल्मों में आने के लिए गुहार लगा रहे हैं। इमरान लंबे अरसे के बाद फिर से सुर्खियों में हैं। इस बीच उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी बात की है। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार और अपने मामा आमिर खान और उनकी बेटी आयरा खान का भी जिक्र किया है।
न्यूज 18 शोशा के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने मानसिक तनाव को लेकर काफी कुछ अनुभव किया है। उन्होंने इस पर खुल कर बात करने की पीछे अपने परिवार से मिली प्रेरणा का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी चचेरी बहन और आमिर खान की बेटी आयरा खान ने इसमें एक अहम भूमिका निभाई। इरा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने को लेकर एक सामुदायिक संगठन चलाती हैं।
‘परिवार में मानसिक स्वास्थ्य पर आम हो गई है चर्चा’
उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सालों में हम कई बार बैठकर बातें करते हैं। पिछले साल से आयरा ने मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाना शुरू कर दिया था और मैं फिर से लोगों की नजरों में आने लगा। मैं अपनी यात्रा के बारे में बात करने लगा। अब मजे की बात ये है कि हम एक साथ मिलते हैं, तो मानसिक स्वास्थ्य, चेतना और स्वास्थ्य से जुड़े पैटर्न के बारे में बात करते हैं। उन्होंने कहा कि अब यह एक सामान्य सी चीज बन गई है और सब एक दूसरे के मानसिक तनावों को समझने और उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने में मदद करने लगे हैं।”
आखिरी बार साल 2015 में आए थे नजर
बात करें इमरान के वर्क फ्रंट की, तो उन्हें आखिरी बार साल 2015 में फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में देखा गया था। इस फिल्म के बाद वह निर्देशक अब्बास टायरवाला की जासूसी थ्रिलर में नजर आने वाले थे, लेकिन बाद में इसे रोक दिया गया। हालांकि, बाद में अभिनेता ने इस पर खुशी जतायी थी और कहा था कि वह ऐसा किरदार नहीं करना चाहते, जो बंदूक से समस्याओँ का समाधान करता हो। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि इमरान एक कॉमडी फिल्म से वापसी करने वाले हैं, जिसका नाम ‘हैप्पी पटेल’ बताया गया है।