नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इन पांच महीने की बीजेपी सरकार ने वह सभी काम किए है जो दिल्ली के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि अटके-भटके कामों को पूरा करना सरकार का प्रण है। सीएम ने कहा कि मेरा पूरा प्रतिनिधि मंडल जनता की सुविधा के लिए 18 घंटे काम कर रहा है।
सीएम ने कहा कि दिल्ली की जनता को कोई परेशानी न हो, इसके लिए बीजेपी सरकार ने कई नियमों में बदलाव भी किए है। सीएम ने दिल्ली वासियों से कहा कि कमर कस लीजिए इतने काम मिलने वाले हैं, आप करते करते थक जाएंगे लेकिन सरकार देते देते नहीं थकेगी। झुग्गीवासियों को लेकर सीएम ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कह दिया है कि बिना मकान बने एक भी झुग्गी नहीं हटेगी और विपक्षी पार्टियां इसको लेकर राजनीति कर रही हैं।
बाकी राज्यों से पिछड़ गई है दिल्ली
सीएम ने कहा कि इतने सालों में दिल्ली पिछड़ गई है। बाकी राज्य आगे निकल गए हैं। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी होने के नाते बाकी राज्यों से अधिक तेज विकास दिल्ली का होना चाहिए था। आप सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इतने सालों में सिर्फ दिल्ली का नुकसान हुआ है। मौका है अब दिल्ली के लिए काम करें। रोड स्कूल हॉस्पिटल, मॉल, मार्केट की जरूरत है। दिल्ली का गोल्डन ऐरा आने वाला है। हर एजेंसी एक लक्ष्य के साथ काम कर रही है। मोदी जी के विजन से कुछ बाहर नहीं है। मेरे नेता ने कहा है कि दिल्ली आगे बढ़ेगी तो दिल्ली आगे बढ़ेगी। हम पारदर्शिता के साथ शक्ति के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
कई नियमों में किया बदलाव
दिल्ली सीएम ने कहा बीजेपी सरकार आने से कई नियमों में बदलाव किए गए। उन्होंने कहा कि 1954 का नियम था कि रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक महिलाएं काम नहीं कर सकती। लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि इस महिलाएं अब रात में भी काम करेंगी। उन्होंने कहा कि कई तरह की लाइसेंस में भी सरलता लाई गई है। सिनेमा हाल, कैफे का लाइसेंस अब पुलिस की जगह सरकार देगी। ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री एक लाख 23 हजार करोड़ का फंड दे रही है। ये डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने कहा कि 827 करोड़ अभी दो दिन पहले ही केंद्र ने दिल्ली को दिए हैं। सीएम ने कहा कि कमर कस लीजिए इतने काम मिलने वाले हैं, आप करते करते थक जाएंगे लेकिन सरकार देते देते नहीं थकेगी।
विपक्षी पर साधा निशाना
विपक्षी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि आप सरकार झुग्गियों को लेकर राजनीति कर रही है। राहुल गांधी झुग्गियों में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि झुग्गी वासियों को जरा सी भी सुविधा नहीं दी और अब राजनीति कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने झुग्गियों में पाइपलाइन तक नहीं बिछाई। सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार में एक भी झुग्गी बिना मकान नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि अगर पॉलिसी में बदलाव की जरूरत होगी तो वह भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी झुग्गीवासियों को मकान दिया जाएगा। एक भी झुग्गी को बिना मकान टूटने नहीं देंगे।
‘दिल्ली अब बदल रही है’
सीएम ने कहा कि वह दिल्ली में प्रदूषण खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजाना CAQM से बात हो रही है। कोई सेगमेंट हमने छोड़ा नहीं है। स्मॉग टावर लगाए जा रहे हैं। डस्ट मिटिगेशन प्लान 70 पेड़ लगाने का कार्य कर रहे हैं। हमने कोर्ट का रुख किया और कहा कि 10 साल 15 साल वाला नियम ठीक नहीं है। गुप्ता ने कहा कि लगातार पांच महीने से सरकार दिल्ली के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसलिए आज हम ये दावे से कह सकते हैं कि दिल्ली बदल रही है और पटरी पर चल रही है।