लेटेस्ट न्यूज़
30 Aug 2025, Sat

हूती को मिला सबक… इजराइल की इस कार्रवाई से अंधेरे में डूब जाएगा यमन

यरुशलम, एजेंसी। इजराइल और हूती के बीच लगभग दो सालों से हमले जारी है। जहां हिजबुल्लाह और हमास के हमले इजराइली कार्रवाई से रुक गए हैं, वहीं हूती विद्रोही अभी भी इजराइल पर समय-समय पर हमले कर रहे हैं। रविवार की सुबह इजराइल सेना ने हूती के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यमन की राजधानी सना में सिलसिलेवार हमले किए। खबरों के मुताबिक हमले सना के दक्षिण में स्थित हाज़िज़ पावर स्टेशन को निशाना बनाकर किए गए, जिसे राजधानी को बिजली आपूर्ति करने वाले महत्वपूर्ण केंद्रों में से एक माना जाता है।
यमन नागरिक सुरक्षा विभाग के एक सूत्र लेबनानी न्यूज अल-मायदीन को बताया कि हमले में स्टेशन के जनरेटरों पर हमला हुआ, जिससे वे काम करना बंद कर दिए और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। इजराइली मीडिया ने बाद में बताया कि पावर स्टेशन पर हमले के पीछे इजराइली नौसेना का हाथ था।
जानबूझकर बुनियादी ढांचे पर हमले
हमले के बाद हूती के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य हजम अल-असद ने कहा कि इजराइल सिर्फ सेवा सुविधाओं को निशाना बना रहा है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आक्रमण जानबूझकर यमन के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हो रहे हैं। हूती का कहना है कि इजराइल अपने हमलों में यमन के नागरिकों को निशाना बना रहा है।
गाजा के समर्थन में हूती के हमले
यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब यमन गाजा पर इजराइली कार्रवाई के लिए सैन्य अभियान चला रहा है और लाल सागर और अरब सागर में इजराइल से जुड़े जहाजों को निशाना बना रहा है। यमनी सशस्त्र बलों ने बार-बार पुष्टि की है कि ये अभियान तब तक जारी रहेंगे जब तक गाजा पर इजराइली आक्रमण बंद नहीं हो जाता और घेराबंदी नहीं हट जाती। हूती के हमलों के खिलाफ इजराइल, अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूती ठिकानों के साथ-साथ नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर हमले किए हैं और परिणामस्वरूप महिलाओं और बच्चों सहित नागरिक मारे गए हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।