इस्तांबुल, एजेंसी। तुर्की अपनी सुरक्षा रणनीति को लेकर बड़े कदम उठा रहा है। राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोआन ने बुधवार को साफ कहा कि देश को आने वाले खतरों से निपटने के लिए पूरी तरह से अपने दम पर तैयार होना होगा। अंकारा में रक्षा कंपनी असलसान (Aselsan) के नए कैंपस के शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होंने अपनी सेना को स्काई डोम सिस्टम सौंपा। 47 वाहनों से बने इस सिस्टम की कीमत 460 मिलियन डॉलर है।
एर्दोआन ने कहा कि जो देश अपना एयर डिफेंस सिस्टम नहीं बनाता, वो भविष्य को लेकर आत्मविश्वास नहीं रख सकता। ये बयान ऐसे समय आया है जब तुर्की चैनल NTV ने रिपोर्ट दी कि सरकार 81 प्रांतों में अंडरग्राउंड शेल्टर बनाने की योजना पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि यह किसी बड़ी जंग की तैयारी का हिस्सा हो सकता है।
तुर्की अब नई लीग में-एर्दोआन
एर्दोआन ने कहा कि स्टील डोम सिस्टम के साथ तुर्की वायु रक्षा में नई लीग में प्रवेश कर चुका है। इस सिस्टम में तीन हिसार (HISAR) मीडियम रेंज एयर डिफेंस यूनिट्स और 21 वाहन भी जोड़े जाएंगे, जिससे इसकी मारक क्षमता और बढ़ जाएगी।
अपने सहयोगियों को भी दे रहा हथियार
राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि तुर्की अपनी रक्षा तकनीक सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि सहयोगी देशों को भी उपलब्ध करा रहा है। इससे उसकी कूटनीतिक ताकत और बढ़ रही है। तुर्की ने रक्षा उत्पादन में 83% स्थानीयकरण हासिल कर लिया है। उसकी तकनीक 185 देशों में इस्तेमाल हो रही है और सालाना निर्यात 7.5 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है।
मुस्लिम दुनिया के लिए मिसाल
तुर्की पूरी दुनिया में अपने प्रभाव को बढ़ाने में लगा है। सीरिया से लेकर पाकिस्तान तक तुर्की कई विवादों में अपनी टांग अड़ाता रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि स्काई डोम, स्टील डोम और अंडरग्राउंड बंकर जैसी योजनाओं से तुर्की मुस्लिम देशों में सबसे सुरक्षित राष्ट्र के रूप में सामने आ रहा है। एर्दोआन का यह कदम न सिर्फ सुरक्षा बल्कि राजनीति और कूटनीति के मोर्चे पर भी तुर्की की ताकत बढ़ाने वाला है।