लेटेस्ट न्यूज़
4 Oct 2025, Sat

अमेरिका में सात साल बाद क्यों बंद हुआ सरकार का कामकाज, क्या होता है शटडाउन

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी सरकार का कामकाज बंद हो गया है। रिपब्लिकन सांसदों ने 21 नवंबर तक सरकार को अल्पकालिक तौर पर फंड करने के लिए विधेयक पेश किया था, लेकिन वह भी पारित नहीं हो सका। डेमोक्रेट सांसदों ने इस बिल का विरोध किया, जिसके बाद ट्रंप सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार सरकारी फंडिंग रुक गई और शटडाउन हो गया। मंगलवार शाम को फंडिंग बिल पर मतदान हुआ, जो 55-45 के अंतर से पारित नहीं हो सका। सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी को विधेयक पारित कराने के लिए कम से कम 60 मतों की जरूरत थी।
अमेरिका में वित्तीय वर्ष की शुरुआत 1 अक्तूबर से होती है। वित्तीय वर्ष की शुरुआत में सरकार बजट बनाती है और ये तय करती है कि सरकारी पैसा कहां खर्च किया जाएगा। अगर तय तारीख तक अमेरिकी संसद संघीय सरकार को फंड देने वाला बिल पास नहीं कर पाती है तो सरकार का कामकाज बंद हो जाता है। अमेरिकी राजनीति में बजट पर इस तरह की तनातनी सामान्य बात है और पहले भी कई बार अमेरिकी सरकार का कामकाज फंडिंग विधेयक पारित न होने की वजह से अटक चुका है। राष्ट्रपति ट्रंप की सरकार संघीय सरकार के खर्चों में कटौती कर रही है और बीते महीनों में ऐसे कई कदम उठाए गए हैं, जिससे संघीय सरकार के खर्च कम किए जा सकें। हालांकि ओबामा हेल्थ केयर सब्सिडी कार्यक्रम को लेकर सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी में ठन गई। डेमोक्रेट सांसद चाहते हैं कि ओबामा हेल्थ केयर सब्सिडी को बढ़ाया जाए, लेकिन रिरब्लिकन पार्टी इसके लिए तैयार नहीं है। यही वजह है कि फंडिंग बिल पर सहमति नहीं बन पाई। शटडाउन रोकने के लिए सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत हुई लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई।
क्या होगा शटडाउन का असर
अमेरिका में शटडाउन होने का मतलब है कि सरकार के पास खर्च के लिए पैसा नहीं है। इससे सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी से लेकर तमाम सरकारी खर्च रुक जाते हैं। अमेरिकी सरकार की आपात सेवाओं जैसे मेडिकल, सीमा सुरक्षा और हवाई सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं अटक सकती हैं। पिछले 50 साल में अमेरिका में 20 बार शटडाउन हुआ है। साल 2018 में सबसे ज्यादा 35 दिनों तक शटडाउन हुआ था। शटडाउन के चलते करीब साढ़े सात लाख संघीय कर्मचारियों को बिना सैलरी काम करना पड़ेगा। जिससे कई जरूरी सेवाएं बाधित होंगी। शटडाउन के चलते अमेरिकी सरकार के खाद्य मदद संबंधी कार्यक्रम, संघीय मदद से चलने वाले स्कूल, छात्र ऋण, नेशनल पार्क आदि बंद हो जाएंगे। शटडाउन का असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी होगा और जानकारों का मानना है कि इसके चलते अमेरिकी आर्थिक विकास दर में हर हफ्ते 0.1 से लेकर 0.2 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। अमेरिका के कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस के आंकड़ों के अनुसार, आखिरी बार दिसंबर 2018 में 35 दिनों के लिए शटडाउन हुआ था। वहीं जनवरी और फिर फरवरी 2018 में भी क्रमशः तीन दिन और एक दिन के लिए शटडाउन हुआ था। इस तरह साल 2018 में कुल तीन बार अमेरिका में सरकारी कामकाज बंद हुआ था। 2018 से पहले 2013, 1995 में दो बार, 1990 में और 1987 में भी शटडाउन हुआ था।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।