नई दिल्ली। कोलंबिया में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हालिया बयानों ने देश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सांसद के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘100 साल तक एक ही परिवार के शासन के बाद भी, अपने संगठन के पतन और सत्ता खोने से घबराकर, उस परिवार के मुखिया, जो आज भारत विरोधी ताकतों का पिछलग्गू बनता दिख रहा है, ने अपनी आदत के अनुसार, विदेशी धरती से एक और बयान दिया है, जो आश्चर्यजनक नहीं है।’ त्रिवेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने 100 साल तक लोकतंत्र का चोला ओढ़कर राजशाही को जिंदा रखा, उनसे लोकतंत्र में भाषण देने से ज्यादा हास्यास्पद और विडंबनापूर्ण कुछ नहीं हो सकता, और वह भी लोकतंत्र के सबसे बड़े प्रतीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ।
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
बता दें कि कोलंबिया में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर भारत के लोकतंत्र को खतरे में डालने का आरोप लगाया, इसे देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। उन्होंने भाजपा-आरएसएस की विचारधारा को ‘कायरता’ पर आधारित बताते हुए कहा कि यह कमजोरों को निशाना बनाती है और देश की विविधता के लिए खतरा है। राहुल ने लद्दाख और बिहार में सरकार की नीतियों की भी आलोचना की थी।
कोलंबिया में राहुल गांधी के बयान पर सियासी बवाल, भाजपा ने कांग्रेस सांसद को ‘मोदी-ए-बिंदु’ से ग्रस्त बताया
