वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के संविधान के अनुसार कोई व्यक्ति दो बार ही राष्ट्रपति बन सकता है। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह दूसरा कार्यकाल है, जो साल 2028 तक रहने वाला है। हालांकि उन्होंने 2028 की राष्ट्रपति चुनाव लड़ने और तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की इच्छा जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के बारे में सोचा नहीं हैं।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस के पूर्व अधिकारी स्टीव बैनन के सुझावों का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिकी संविधान का 22वां संशोधन तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की परमिशन तो नहीं देता है, लेकिन असंवैधानिक रूप से तीसरी बार राष्ट्रपति बन सकता हूं और मैं ऐसा करना पसंद भी करूंगा, क्योंकि मेरे पास चुनाव जीतने के लिए जितने चाहिए, उससे कहीं ज्यादा अच्छे नंबर हैं।
कौन होगा रिपब्लिकन पार्टी का भविष्य?
ट्रंप हमेशा ही अपने बयानों और काम करने के तरीकों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। उनके इस नए बयान के बाद से ही कई तरह की अटकलें भी लगाई जाने लगी हैं। ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उत्तराधिकारियों के तौर पर मार्को रुबियो और जेडी वेंस का नाम भी सुझाया है। उनके इस बयान से साफ है कि रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से साल 2028 के चुनाव में मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ही सबसे बड़े उम्मीदवार होने वाले हैं, जिसकी तैयारी उन्होंने अभी से ही शुरू कर दी है। रुबियो की तरफ इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा, “हमारे पास कुछ बहुत अच्छे लोग हैं। मुझे इसमें जाने की जरूरत नहीं है। उनमें से एक यहीं खड़ा है।” “ज़ाहिर है, जेडी महान हैं। मुझे यकीन नहीं है कि कोई भी इन दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ेगा। वे दोनों जीत सकते हैं, लेकिन मुझे मौका मिलेगा तो मैं भी चुनाव लड़ सकता हूं।
क्या ट्रंप तीसरी बार बन सकते हैं राष्ट्रपति?
अमेरिकी संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति 2 बार से ज्यादा राष्ट्रपति नहीं बन सकता है। इसका बाकायदा संविधान में प्रावधान भी है। हालांकि ट्रंप की इच्छा और उनके सहयोगियों के बयान बता रहे हैं कि ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए भी कुछ योजना बना रहे हैं। इसके बारे में उनके सहयोगी बैनन ने हाल ही में जिक्र भी किया था। हालांकि अभी चुनाव के लिए काफी लंबा समय है। इसके साथ ही ट्रंप के बयानों से हर कोई वाकिफ है।

