शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने क्लोदिंग ब्रांड के लिए फोटोशूट किया है। इन फोटोज को देखकर फैंस ने आर्यन और शाहरुख खान की फिल्म की मांग शुरू कर दी है। ये प्रमोशनल कैंपेन है, इसके लिए शाहरुख ने तस्वीरें ली हैं।
तस्वीर में शाहरुख खान की आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड में ब्लैक हुडी में पोज देते दिखाई दे रहे है, वहीं आर्यन ने सफेद हुडी पहन रखी है। आर्यन अपने पापा के साथ पोज दे रहे हैं। आर्यन ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- घूरना बहुत गलत बात है।
फैंस ने अभिनेता की तारीफ
इस सोशल मीडिया पोस्ट पर शाहरुख खान और आर्यन खान की तारीफ की। एक फैन ने लिखा- सिम्बा और मुफासा। एक अन्य फैन ने लिखा कि दोनों भाई लग रहे हैं। एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि मैं दोनों को साथ एक फिल्म में देखना चाहता हूं।
अपने ब्रांड को लेकर चर्चा में रही जोड़ी
शाहरुख खान और आर्यन खान की व्हिस्की ब्रांड को साल 2023 में लॉन्च किया गया था और इसका उत्पादन स्पेसाइड, हाइलैंड, लोलैंड और आईलैंड क्षेत्रों में किया जाता है। नवंबर में न्यूयॉर्क मे हुए समारोह में उनकी व्हिस्की को बेस्ट ओवरऑल स्कॉच का इनाम तो मिला ही है, इसके साथ ही ये ब्लेडेंड माल्ट स्कॉच व्हिस्की में भी बेस्ट ऑफ क्लास का अवार्ड जीतने में सफल रही।
आर्यन करेंगे निर्देशन में डेब्यू
इस साल आर्यन खान निर्देशन में डेब्यू में करने वाले हैं। उनके निर्देशन में बनी सीरीज इस साल रिलीज होने वाली है। फैंस आर्यन खान नेटफ्लिक्स पर अपनी बहुप्रतीक्षित निर्देशन वाली पहली फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, सलमान खान की फिल्म किंग भी इस साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहरुख खान बेटी सुहाना खान भी दिखाई देने वाली हैं।