लेटेस्ट न्यूज़
6 Feb 2025, Thu

5 हजार वाला टिकट 33 हजार में… महाकुंभ जाना हुआ महंगा, किराए कि रकम देख पकड़ लेंगे माथा

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 10वां दिन है, जहां हर रोज 20 से 30 लाख लोग रोज स्नान करने के लिए जा रहे हैं। अमृत स्नान के मौके पर करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे थे। अगर आप भी प्रयागराज, महाकुंभ मेले में जाने का प्लान बना रहे हैं और फ्लाइट से प्रयागराज जा रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। क्योंकि प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट की कीमत कई गुना बढ़ गई है।
महाकुंभ के दौरान दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट की कीमत बढ़ा दी गई हैं। कीमतों में बढ़ोतरी भी एक दो परसेंट नहीं बल्कि पांच से सात गुना हुई है, जिस टिकट की कीमत होली के टाइम के लिए 5 हजार रुपये है। उसी टिकट की कीमत महाकुंभ के दौरान 33 हजार रुपये है। यानी करीब 19 हजार रुपये का अंतर है।
एक हफ्ते में 117 फ्लाइट्स चल रही
इस समय एक हफ्ते में करीब 117 फ्लाइट्स प्रयागराज के लिए चल रही हैं। विमानन कंपनियों ने कई शहरों से प्रयागराज के लिए सीधे फ्लाइट्स शुरू की है। इससे यात्रियों को आसानी तो हो रही है, लेकिन टिकट बहुत महंगा हो गया है। ये सिर्फ दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के लिए नहीं हुआ है, बल्कि मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद जैसे कई शहरों से प्रयागराज के लिए फ्लाइट का टिकट इतना ही महंगा हो गया है।
रोज हो रहे टिकट की कीमतों में बदलाव
प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट की कीमतों में रोज बदलाव हो रहा है। अमृत स्नान, शाही स्नान और बाकी अहम दिनों के लिए फ्लाइट्स के टिकटों के रेट पांच से सात गुना महंगे कर दिए गए हैं। इनमें दिल्ली से प्रयागराज के लिए 27 जनवरी को जाने वाली फ्लाइट के टिकट की कीमत 18 हजार रुपये है। वहीं 28 जनवरी की कीमत 33 हजार, 29 जनवरी के लिए 14 हजार और 31 जनवरी के लिए 23 हजार है।
फरवरी में इतनी है टिकटों की कीमत
फ्लाइट्स के टिकट की कीमत 26 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है यानी जब तक महाकुंभ चलने वाला है। फरवरी के पहले दिन एक फरवरी को 22 हजार 300, 2 और 10 फरवरी को 22 हजार 800, 11 फरवरी को 21 हजार, 12 फरवरी को 14 हजार 900, 24 फरवरी को 14 हजार 200, 25 फरवरी को 21 हजार, 26 फरवरी को 6 हजार 170 रुपये फ्लाइट के टिकट की कीमत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *