लेटेस्ट न्यूज़
5 Feb 2025, Wed

2 मिनट का प्रोमो और 18 कट… आर्यन खान ने पहली बार में ही पापा शाहरुख के निकाल दिए पसीने, बोले- चुप तेरे बाप का राज…

‘किंग ऑफ बॉलीवुड’, रोमांस किंग, बादशाह… शाहरुख खान को उनके फैन्स ने न जाने कितने ही नाम दे रखे हैं। यूं तो सब उनपर फिट भी होते हैं, क्योंकि शाहरुख खान सिर्फ नाम नहीं हैं, लोगों के लिए इमोशंस हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार में मुश्किल से मुश्किल डायलॉग बोल देते हैं, चाहे सामने कोई भी डायरेक्टर हो। पर बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में उनके भी पसीने छूट गए। नेटफ्लिक्स वालों ने बीते दिन आर्यन खान की वेब सीरीज The BA***DS Of Bollywood का ऐलान किया। इसके बाद वीडियो में देखिए शाहरुख खान जब बेटे की क्लास में पहुंचे, तो क्या हुआ?
शाहरुख खान के बड़े लाडले आर्यन खान बतौर डायरेक्टर सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। इसी साल उनकी वेब सीरीज आने वाली है, जिसे लेकर पूरा खान परिवार एक्साइटेड है। बीते दिनों शाहरुख खान ने कहा था कि उनके दोनों बच्चों को प्यार देना। आइए वो वीडियो दिखाते हैं, जिसमें शाहरुख खान 2 मिनट का प्रोमो शूट कर रहे थे। पर बेटे को उनकी एक्टिंग पसंद नहीं आई और 18 कट के बाद भी बात नहीं बनी।
वीडियो की शुरुआत में स्क्रीन पर शाहरुख खान की एंट्री होती है। स्वैग के साथ एंट्री लेते हैं और कहते हैं- पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन। तभी कट की आवाज आती है और डायरेक्टर की कुर्सी दिखाई देती है, जिसमें आर्यन बैठे हैं। वो शाहरुख खान को कहते हैं- एक और कर ले सर। दूसरी बार थोड़ा इमोशनल होकर कहते हैं, पर फिर कट की आवाज आती है। इस दौरान आर्यन कहते हैं कि ज्यादा इमोशनल हो गया, थोड़ा बेस डालिए आवाज में। शाहरुख के तीसरे अटेम्प्ट में आर्यन कहते हैं- बच्चन साहब की याद आ गई।
फिर थोड़ा तेज, तो कभी स्लो। इतना ही नहीं, शाहरुख खान अपने बाहें फैलाने वाले पोज के साथ भी डायलॉग बोलते हैं, पर आर्यन को कुछ भी पसंद नहीं आता। कई बार कट बोलने के बाद शाहरुख खान परेशान हो जाते हैं और आखिर में गुस्से से चिल्लाते हैं।
”चुप, तेरे बाप का राज है क्या”
शाहरुख खान कहते हैं- चुप, एक ओर एक ओर किया जा रहा है, तेरे बाप का राज है क्या? इस पर स्क्रीन पर आर्यन खान दिखते हैं और कहते हैं- हां। फिर शाहरुख कहते हैं चुप अब मैं टेक करूंगा और तुम सब चुपचाप देखोगे और सीखोगे। इसके बाद वो अपना पूरा डायलॉग बोलते हैं। साथ ही आर्यन खान के शो का टाइटल बड़े ही स्टाइल से बताते हैं। जहां हर कोई स्क्रिप्ट उड़ाकर तालियां बजाते दिखते हैं। उसी वक्त आर्यन कहते हैं- पापा कैमरा रोल नहीं हुआ, एक और मिलेगा। इस पर वो आर्यन को मारने भागने लगते हैं। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *