काकोरी में अवैध रूप से बनाए जा रहे व्यावसायिक कॉम्पलेक्स और गोदाम समेत चार अवैध निर्माण सील
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमे-रु39या कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-ंउचय3 की टीम ने काकोरी क्षेत्र में कार्यवाही की। सोमवार को अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्मित किए जा रहे चार अवैध निर्माणों को सील किया गया।प्रवर्तन जोन-ंउचय3 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि चन्द्र यादव और अन्य द्वारा काकोरी के कटिंगरा में आगरा एक्सप्रेसवे पर लगभग 1500 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर लोअर ग्राउंड फ्लोर में दुकानों और अपर ग्राउंड फ्लोर पर गोदाम और स्टोर रूम का निर्माण किया जा रहा था। इसी तरह, प्रांजल मिश्रा और अन्य द्वारा काकोरी के बड़ा गांव में आगरा एक्सप्रेसवे के बाएं किनारे पर लगभग 2500 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा था।इसके अलावा, हरिराम, सचिन कुमार और अन्य द्वारा काकोरी में मोहान रोड पर पानखेड़ा में लगभग 225 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर तीन मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था। राजेंद्र गुप्ता और अन्य द्वारा काकोरी में मौदा रोड पर ग्राम-उचयथर में लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकान और गोदाम आदि का व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था।प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे उपरोक्त चारों निर्माण कार्यों के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे। इसके अनुपालन में, अवर अभियंता संजय युक्ला और एस.के. सिंह द्वारा प्राधिकरण पुलिस और स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से चारों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।