लेटेस्ट न्यूज़
15 Jul 2025, Tue

ग्राहकों को बड़ा तोहफा : अनलिमिटेड-5 जी वाला सबसे सस्ता प्लान हुआ और भी सस्ता, अब डेटा भी मिलेगा ज्यादा

नई दिल्ली, एजेंसी। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 40 करोड़ से ज्यादा प्रीपेड ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने एंट्री-लेवल अनलिमिटेड 5त्र डेटा वाले प्रीपेड प्लान को पहले से भी सस्ता बना दिया है, साथ ही उसमें मिलने वाले 4त्र डेटा को भी बढ़ा दिया है।
पहले, एयरटेल के जिस सबसे सस्ते प्लान में अनलिमिटेड 5त्र डेटा मिलता था, उसकी कीमत 379 रुपये थी। लेकिन अब कंपनी ने अपने 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ही अनलिमिटेड 5त्र डेटा का कॉम्प्लिमेंट्री बेनिफिट जोड़ दिया है। इससे अनलिमिटेड 5त्र डेटा का शुरुआती प्लान अब 30 रुपये सस्ता हो गया है।
भारती एयरटेल ने अपने लोकप्रिय 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को पहले से कहीं ज़्यादा आकर्षक बनाते हुए इसे नए फायदों के साथ अपडेट कर दिया है। इस प्लान में अब यूजर्स को अनलिमिटेड 5त्र डेटा का लाभ मिलेगा, जो हाई-स्पीड इंटरनेट का भरपूर अनुभव देगा। इसके अलावा, कंपनी ने डेली 4त्र डेटा कोटा को भी 1.5त्रक्च से बढ़ाकर 2त्रक्च कर दिया है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज़ 100 स्रूस् की सुविधा शामिल है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर, फ्री हैलोट्यून्स और स्पैम कॉल अलर्ट के साथ अब इसमें एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस भी जोड़ दिया गया है, जो इसे डेटा और मनोरंजन का एक बेहतरीन कॉम्बो बनाता है।
कम डेटा यूजर्स के लिए 189 रुपये का नया प्लान लॉन्च
इसके अलावा, एयरटेल ने उन ग्राहकों के लिए एक नया बजट-फ्रेंडली प्लान भी लॉन्च किया है, जिन्हें कॉलिंग की ज्यादा और डेटा की कम जरूरत होती है। 189 रुपये के इस प्लान में 21 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल्स, कुल 300 स्रूस् और कुल 1त्रक्च डेटा मिलता है। एयरटेल के इन नए बदलावों को बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने तथा ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने 5त्र नेटवर्क की ओर आकर्षित करने की एक बड़ी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।