नई दिल्ली। देश में विमानों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एयर इंडिया के 32 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हवाई अड्डों पर हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी विमानों की जांच की, लेकिन किसी में भी बम नहीं मिला।
पिछले 15 दिनों में 400 से ज़्यादा विमानों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। ये धमकियां ज़्यादातर सोशल मीडिया के ज़रिए दी जा रही हैं। मंगलवार को एयर इंडिया के विमानों को निशाना बनाया गया। कुछ विमानों के टॉयलेट में धमकी भरे संदेश लिखे मिले, जबकि कुछ धमकियां ईमेल और सोशल मीडिया के ज़रिए भेजी गईं।
धमकी मिलने के बाद एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जबकि बाकी विमानों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया गया। सभी विमानों की गहन जांच की गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और सुरक्षा एजेंसियां इन झूठी धमकियों की जांच कर रही हैं।
The quality of your work here is outstanding. The design and writing style are both impressive. There’s a unique flair in your approach, and I’ll definitely return to see what else you have to offer.