लेटेस्ट न्यूज़
6 Feb 2025, Thu

चीनी नागरिकों के वाहन पर हमला, एक की मौत हथियारों का जखीरा बरामद

अफगानिस्तान, एजेंसी। अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर इलाके में हमले की खबरें सामने आती रहती हैं। यहां अब चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया है। पूर्वोत्तर इलाके में चीनी नागरिकों के वाहन पर हमला किया गया। जिसके कारण एक चीनी नागरिक की मौत हो गई है। पूरा मामला ख्वाजा बहाउद्दीन जिले के कलाकार इलाके का है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ख्वाजा बहाउद्दीन जिले के कटकाजार इलाके में मंगलवार शाम (21 जनवरी) को चीनी नागरिकों को ले जा रहे एक वाहन पर हमला किया गया था। इस हमले में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा एक नागरिक की मौत की खबर भी है।
जानकारी है कि मरने वाला नागरिक खनन क्षेत्र में काम करता था। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। इस हमले और हमले में मरने वाले युवक को लेकर फिलहाल तालिबान की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। खबर ये भी ये मरने वाला शख्स तालिबान आतंकवादी समूह को प्रशिक्षण दे रहा था। जिसके कारण उस पर हमला किया गया है।
चीनी नागरिक के पास से हथियार बरामद
इस हमले में तालिबान खुफिया कर्मचारी के साथ एक चाइनीज ट्रेनर मारा गया है। उनके पास से एक एम 4 हथियार, एक रूसी कोलखोव हथियार, दो अमेरिकी ब्रिटा राइफलें और 3 हथगोले सहित अन्य गोला-बारूद जब्त किया गया। ये पूरी कार्रवाई नेशनल मोबिलाइजेशन फ्रंट के लड़ाकों ने की है।
अफगान पहले ही चीन को चेता चुका है कि संबंधों को ध्यान में रखते हुए वो अपने जासूसों को अफगानिस्तान में एंटर करने से रोके। ताकि चीनी सरकार और लोगों के प्रति नफरत की भावना विकसित होने से रोका जा सके। इन आतंकवादी संगठनों से चीन समेत स्थानीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। इसके पहले भी चीनी नागरिकों पर हमला किया गया था। उस समय 1 की मोत और 5 लोग घायल हुए थे। अब दूसरा हमला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *