लेटेस्ट न्यूज़
31 Jul 2025, Thu

व्हाइट हाउस में एलन मस्क की आंख पर दिखे चोट के निशान, सोशल मीडिया पर कयासों का बाजार गर्म

वॉशिंगटन, एजेंसी। शुक्रवार को सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख के रूप में एलन मस्क का कार्यकाल आधिकारिक रूप से खत्म हो गया। एलन मस्क ने इस मौके पर व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मीडिया से बात की। इस दौरान एक चौंकाने वाली बात नोटिस की गई। दरअसल एलन मस्क की आंख पर चोट के निशान थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
मस्क के चोट की बताई ये वजह
बातचीत के दौरान पत्रकारों ने जब एलन मस्क से आंख पर लगी चोट के बारे में पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि ‘हां उन्हें आंख पर चोट लगी है।’ इसकी वजह पूछने पर मस्क ने कहा कि ‘मैं अपने पांच साल के बेटे के साथ खेल रहा था। मैंने उसे मेरे चेहरे पर घूंसा मारने को कहा, उसने ऐसा ही किया, जिससे ये चोट लग गई। मस्क ने कहा कि इसके बाद मुझे पता चल गया कि पांच साल का बच्चा भी आपके चेहरे पर घूंसा मार सकता है।’ इससे पहले मस्क ने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि ‘मैं फ्रांस के आसपास नहीं था।’ दरअसल मस्क के इस मजाक को उस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें वियतनाम दौरे पर फ्रांस के राष्ट्रपति को उनकी पत्नी ने धक्का दे दिया था, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी।
सोशल मीडिया पर कयासों का दौर जारी
एलन मस्क की चोट को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लगता है कि ‘एलन मस्क को किसी ने मुक्का मारा है, जिससे उनकी आंख काली हुई है।’ इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने भी मस्क की आंख की चोट को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी। सरकारी दक्षता विभाग में एलन मस्क का 130 दिनों का कार्यकाल शुक्रवार को खत्म हो गया। इस मौके पर राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क को सम्मानित करते हुए एक चाबी भेंट की। ट्रंप ने कहा कि जो मस्क ने अमेरिका के लिए जो किया, वह पीढ़ियों से नहीं किया गया था। मस्क का योगदान ऐतिहासिक है।

सरकारी दक्षता विभाग ने दावा किया है कि उन्होंने सरकारी खजाने के 175 अरब डॉलर बचाए हैं। मस्क ने कहा कि ‘सरकारी दक्षता विभाग का ये अंत नहीं है बल्कि यह शुरुआत है।’ इस दौरान ट्रंप ने ये भी कहा कि ‘मस्क हमेशा हमारे साथ हैं और वे वापस आएंगे। मुझे ऐसा लगता है।’

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।