लेटेस्ट न्यूज़
4 Oct 2025, Sat

पाकिस्तान के 5 F-16 एयरक्राफ्ट किए थे ध्वस्त… वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने दी डिटेल

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस के तीन हैंगर पर भी अटैक किया था, जिसमें उसके करीब 4-5 एयर क्राफ्ट हिट हुए। इसमें F-16 शामिल है क्योंकि वो हैंगर F-16 का था। इसके अलावा कुछ सर्विलांस विमान भी थे। एयरचीफ ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि पाकिस्तान अपने लोगों को मनोहर कहानियां सुना रहा था, तो उसे सुनाने दीजिए। उसे भी तो अपने लोगों को कुछ कहना है। 3-4 दिन तक चले इस ऑपरेशन में हमने टार्गेट पर बिल्कुल सटीक निशाना लगाया। 300 किलोमीटर तक हमारे एयरक्राफ्ट पाकिस्तान के अंदर तक गए और ऑपरेशन किया। तीनों सेनाओं ने मिलकर बेहतरीन तालमेल के साथ ऑपरेशन सिंदूर को पूरा किया।
इतिहास में दर्ज होगा यह युद्ध- वायुसेना प्रमुख
वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘भारतीय सशस्त्र बलों को एक स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। यह एक सबक है जो इतिहास में दर्ज होगा कि यह एक ऐसा युद्ध था जो एक बहुत ही स्पष्ट उद्देश्य के साथ शुरू किया गया था और इसे बिना बढ़ाए शीघ्रता से समाप्त कर दिया गया। हम देख रहे हैं कि दुनिया में क्या हो रहा है, जो दो युद्ध चल रहे हैं उन्हें समाप्त करने की कोई बात नहीं हो रही है, लेकिन हम उन्हें उस स्थिति तक पहुंचा सकते हैं जहां वे युद्धविराम की मांग करें, शत्रुता समाप्त करने की मांग करें। साथ ही, हमने एक राष्ट्र के रूप में उन शत्रुताओं को खत्म करने का निर्णय लिया क्योंकि हमारे अपने उद्देश्य पूरे हो गए हैं। मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो दुनिया को हमसे सीखने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे लंबी दूरी के एसएएम, जिन्हें हमने हाल ही में खरीदा था और जिनका संचालन शुरू किया था, हम उनके क्षेत्र में अंदर तक देख सकते थे। हम यह सुनिश्चित कर सकते थे कि वे एक निश्चित दूरी तक अपने क्षेत्र में भी ऑपरेशन न कर सकें।’
आत्मनिर्भर भारत को लेकर क्या बोले वायुसेना प्रमुख?
वहीं, उन्होंने आत्मनिर्भर भारत को लेकर कहा कि भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। तेजस को लेकर काम किया जा रहा है, लेकिन स्वदेशीकरण के साथ-साथ गैप को भरने के लिए विदेश से भी एयरक्राफ्ट को लेकर, जॉइंट प्रोडक्शन को लेकर भी काम किया जा सकता है। अंतरिक्ष क्षेत्र में हमने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने गगन यान और शुभांशु शुक्ला की तारीफ की। वायुसेना प्रमुख ने कहा, हमें फ्यूचर रेडी के लिए भी काम करना है, जो चल रहा है। हम विजन 2047 पर काम कर रहे हैं। हम आत्मनिरभर्ता की तरफ बढ़ रहे हैं। किसी पर निर्भर रहेंगे तो समय पर जो चाहिए वो हमें नहीं मिल पाएगा। LCA MARK1A के ऑर्डर प्लेस्ड हैं। प्रचंड (HAL Prachand) का RND हो चुका है, जो लगभग कंपलीट है। साथ ही Indian Multi-Role Helicopter (IMRH) के लिए प्लानिंग शुरू हो चुकी है। अगली जंग पिछली जंग जैसी नहीं होगी। इसके लिए एयर फोर्स खुद को रेडी कर रहा है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।