लेटेस्ट न्यूज़
30 Aug 2025, Sat

‘भारत कभी नहीं जीतेगा’, पूर्व चयनकर्ता की बात सुनकर खौल उठेगा खून; चौंकाने वाला दावा किया

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टी20 विश्व कप 2026 में भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एशिया कप से पहले भारतीय टीम की चयन नीति पर सवाल खड़े किए हैं। उनका मानना है कि मौजूदा टीम एशिया कप तो जीत सकती है, लेकिन इसी स्क्वॉड के साथ भारत का 2026 टी20 विश्व कप जीतना मुश्किल है।
एशिया कप की शुरुआत नौ सितंबर से होगी जबकि फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में 15 सदस्यीय टीम का एलान किया था। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह टीम इस टूर्नामेंट में उतरेगी। वहीं, शुभमन गिल भी यह टूर्नामेंट खेलते दिखेंगे। उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम में चार विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं, जबकि चार ऑलराउंडर्स हैं। जितेश और सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जबकि तीन विशेषज्ञ पेसर और दो विशेषज्ञ स्पिनर्स हैं। अगले साल टी20 विश्व कप होना है। उससे पहले टीम इंडिया लगभग 20 टी20 मैच खेलेगी। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘हम एशिया कप इस टीम के साथ जीत सकते हैं, लेकिन विश्व कप? कोई चांस नहीं। क्या आप इसी टीम को वर्ल्ड कप में ले जाना चाहते हैं? विश्व कप के लिए तैयारी कहां है, जबकि टूर्नामेंट सिर्फ छह महीने दूर है।’
रिंकू, शिवम और हर्षित के चयन से नाखुश श्रीकांत
टीम में सबसे बड़ी चर्चा शुभमन गिल की उपकप्तान के रूप में वापसी को लेकर है। गिल ने जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। अब उन्हें सूर्यकुमार यादव का डिप्टी बनाया गया है। वहीं, इंग्लैंड सीरीज में उपकप्तान रहे अक्षर पटेल को इस जिम्मेदारी से हटा दिया गया है। श्रीकांत इस फैसले से सहमत नहीं दिखे। चयनकर्ताओं ने रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा को जगह दी है, जबकि श्रीकांत इन चुनावों से खुश नहीं हैं। रिंकू ने आईपीएल 2025 में सिर्फ 206 रन बनाए थे, वहीं शिवम दुबे ने 357 रन जरूर बनाए लेकिन उनके प्रदर्शन को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अभी तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला है। उन्हें पर्पल कैप विजेता प्रसिद्ध कृष्णा पर तरजीह दी गई है। श्रीकांत के मुताबिक, खिलाड़ियों का चयन हालिया प्रदर्शन पर नहीं बल्कि पुराने आंकड़ों पर किया गया है। उन्होंने कहा, ‘वे पीछे चले गए हैं। अक्षर पटेल को उपकप्तानी से हटा दिया गया है। मुझे नहीं पता कि रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा कैसे टीम में आ गए। आईपीएल को चयन का मुख्य मानदंड माना जाता है, लेकिन लगता है चयनकर्ताओं ने उससे पहले के प्रदर्शन पर विचार किया है।’
पांचवें स्थान पर कौन करेगा बल्लेबाजी?
इस दौरान पूर्व चयनकर्ता ने यह भी पूछा कि टीम में आखिरकार नंबर पांच पर कौन बल्लेबाजी करेगा। उनके मुताबिक, इस स्थान के लिए संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे या रिंकू सिंह को आजमाना होगा। सामान्य तौर पर यह जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या निभाते हैं, लेकिन अक्षर पटेल के बाद बल्लेबाजी करने पर टीम की गहराई पर असर पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा, ‘पांचवें नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा? पांचवें नंबर पर संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे या रिंकू सिंह में से कोई एक होना चाहिए। हार्दिक पांड्या आमतौर पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए अब अक्षर छठे नंबर पर नहीं आ सकते। मुझे समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने दुबे को कैसे चुना। यशस्वी जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। वो क्या करते हैं?’ श्रीकांत ने साथ ही यशस्वी जायसवाल को बाहर रखने पर भी नाराजगी जताई और कहा कि उन्हें दुबे की जगह टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।