लेटेस्ट न्यूज़
9 Apr 2025, Wed

पत्नी से ज्यादा इस सुपरस्टार के Kiss को मिस करते हैं जॉन अब्राहम, बोले- ‘आजतक नहीं भूला’

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बहुत संभाल कर चलते हैं। एक्टर की प्राइवेट लाइफ के बारे में शायद ही कम लोगों को पता हो। हाल ही में जॉन ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है जिस पर शायद ही किसी को यकीन हो।
फैंस के मन में जगी उत्सुकता
दरअसल जॉन ने अपनी लाइफ के उस किस के बारे में बात की जिसे वो आज तक भुला नहीं पाए हैं। एक्टर ने बताया कि ये उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल के साथ नहीं बल्कि एक बॉलीवुड स्टार के साथ था। ऐसे में फैंस ये जानने के इच्छुक हैं कि वो कि वो रहस्यमयी किसर कौन है जिसे जॉन भूल नहीं पाए?
इंटरव्यू में जॉन ने इस किस के बारे में खुलकर बात की। यह सब तब शुरू हुआ जब जॉन से शाहरुख खान के साथ उनकी तस्वीर पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया। यह तस्वीर पठान की सक्सेस पार्टी में क्लिक की गई थी। दरअसल शाह रुख खान ही वो स्टार हैं जिनका किस जॉन अब्राहम आज तक नहीं भूले।
जॉन ने की शाह रुख खान की तारीफ
शाह रुख खान संग अपनी किस वाली फोटो पर जॉन ने कहा,’ये शायद मुझे जिंदगी की सबसे बेस्ट किस मिली और वो भी खुद शाह रुख खान ने दी, ना कि किसी औरत ने। हमारी फिल्म पठान की सक्सेस पर उन्होंने मुझे किस किया था। वो शायद सबसे बेहतरीन को-एक्टर हैं जिनके साथ मैंने काम किया है। वो बहुत शानदार इंसान और बहुत खूबसूरत भी हैं।’
पठान ने कितनी की थी कमाई?
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान साल 2023 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक थी। पठान को यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा ने समर्थन दिया था और सिद्धार्थ आनंद ने इसका निर्देशन किया था। इसमें जॉन ने जिम की भूमिका निभाई है, जो शाहरुख खान के मुख्य किरदार से पंगा लेता है। रिलीज के समय, पठान सात दिनों में दुनिया भर में 634 करोड़ की कमाई के साथ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *