लेटेस्ट न्यूज़
4 Oct 2025, Sat

ट्रंप से हार बर्दाश्त नहीं कर पाईं थीं कमला हैरिस, अपनी किताब में किए कई चौंकाने वाले खुलासे

वॉशिंगटन, एजेंसी। इन दिनों कमला हैरिस की लिखी किताब की खूब चर्चा है, जिसमें राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान और कमला हैरिस के निजी जीवन को लेकर कई अहम खुलासे किए गए हैं। कमला हैरिस ने अपनी किताब ‘107 डेज’ में बताया है कि जब राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें ट्रंप के सामने अपनी हार के बारे में पता चला तो उन्हें इस पर यकीन नहीं हुआ और लगा कि जैसे सब कुछ खत्म हो गया। कमला हैरिस ने किताब में लिखा है, ‘मैं मुश्किल से सांस ले पा रही थी’। हैरिस ने लिखा ‘मैं मन ही मन पूछती रही, हे भगवान, हे भगवान, हमारे देश का क्या होगा?’
‘जो बाइडन थक गए थे’
जो बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटने के बाद कमला हैरिस ने कमान संभाली और इसी मुद्दे पर यह किताब लिखी गई है। कमला हैरिस ने बताया कि ‘उन्हें जो बाइडन की क्षमता पर कोई शक नहीं था, लेकिन 81 साल की उम्र में बाइडन थक गए थे। बाइडन के बोलने में लड़खड़ाहट से यह पता चलता था। जब ट्रंप और बाइडन के बीच बहस हुई और उस बहस में बाइडन जिस तरह से थके हुए लग रहे थे, मैं तभी समझ गई थी कि बाइडन ठीक नहीं थे।’ कमला हैरिस ने बाइडन के साथ अपनी साझेदारी के बारे में अच्छी बातें लिखीं, लेकिन ऐसे भी पल आए, जब दोनों के बीच चीजें सही नहीं हुईं। जब बाइडन को राष्ट्रपति पद की रेस से हटाने की बात चल रही थी तो कमला हैरिस ने बताया कि उस वक्त जो बाइडन की पत्नी ने उनसे पूछा था कि क्या वे हमारे साथ हैं? कमला हैरिस ने कहा कि वे शायद पूछना चाहती थीं कि क्या हम वफादार हैं?
अपनी खामियां स्वीकारी
कमला हैरिस ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जब वे ‘द व्यू टॉक’ शो में शामिल हुईं थी तो वह उनकी गलती थी। कमला हैरिस ने कहा कि इंटरव्यू के दौरान मेजबान ने उनसे सवाल किया कि पिछले चार वर्षों में उन्होंने बाइडन से अलग क्या करतीं तो हैरिस निशब्द हो गईं और उन्हें कोई जवाब नहीं सूझा। हैरिस ने लिखा कि ‘वह पल था, जिससे हमें लगा कि हमने ट्रंप के चुनाव अभियान टीम को हमें घेरने का मौका दे दिया है।’ हैरिस ने लिखा कि ‘उस इंटरव्यू में मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मैंने हथगोले का पिन खींच लिया था।’ कमला हैरिस ने ये भी दावा किया कि जो बाइडन से जुड़ाव के चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि लोग उस वक्त जो बाइडन से नफरत करते थे।
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर किया खुलासा
हैरिस ने बताया कि वे पहले इंडियाना के पूर्व मेयर पीट बटिगिएग को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाना चाहतीं थी, लेकिन बटिगिएग गे थे और वह खतरा मोल नहीं लेना चाहती थीं। बाद में जोश शापिरो के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन शापिरो के अनुभव को देखते हुए उन्हें नंबर दो की भूमिका के लिए चुनना सही नहीं लगा। बाद में मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज को चुना गया, लेकिन जेडी वेंस के साथ बहस में वाल्ज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
ट्रंप से की थी बात
कमला हैरिस ने बताया कि ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद उन्होंने ट्रंप को फोन किया था। हैरिस ने बताया कि ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी की भी चापलूसी करते रहे। ट्रंप ने कहा था कि मैं अब आपके (कमला हैरिस) बारे में बुरा कैसे बोल सकता हूं। ट्रंप ने ये भी कहा कि उनकी बेटी इवांका कमला हैरिस की बड़ी प्रशंसक है। हैरिस ने लिखा कि ‘जब बातचीत खत्म हुई तो वे भी ट्रंप की क्षमता से हैरान रह गईं।’ कमला हैरिस ने लिखा कि ‘ट्रंप ठग हैं और वह इसमें बहुत माहिर हैं।’

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।