जब से फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। इस फिल्म के हीरो वरुण धवन हैं और इसमें उनकी जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनी है। अब सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का मोशन पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें वरुण और जाह्नवी समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का टीजर आगामी 28 अगस्त को रिलीज होने वाला है, जबकि यह फिल्म गांधी जयंती और दशहरा के खास मौके पर यानी 2 अक्टूबर, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी। धर्मा प्रोडक्शंस ने टीजर साझा करते हुए लिखा, मंडप सजेगा, महफिल जमेगी… पर सनी और तुलसी की एंट्री, सारी स्क्रिप्ट बदल देगी। शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल और रोहित सराफ भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
बता दें, फिल्म की रिलीज डेट पर कई बार बदलाव किए गए हैं। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में एक बार फिर वरुण और जान्हवी स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ने साल 2023 में आई फिल्म बवाल में साथ काम किया था।
फिल्म में अक्षय, जाह्नवी और वरुण के अलावा अक्षय ओबेरॉय, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल भी अहम किरदार में हैं।
दिलचस्प बात यह है कि सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी अब बॉक्स ऑफिस पर कांतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1 और हर्षवर्धन राणे की अभिनीत फिल्म एक दीवाने की दीवानियत से टक्कर लेगी।
इस बीच, जान्हवी कपूर भी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली परम सुंदरी की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। दूसरी ओर, वरुण धवन फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आएंगे।
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का मोशन पोस्टर जारी, 28 अगस्त को रिलीज होगा टीजर
