भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तलाक के बाद पहली बार यूट्यूबर-डांसर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा ने इस पर बात की है। उन्होंने तलाक के वक्त से लेकर इसके बाद हुई सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग तक पर खुलकर अपनी राय रखी। तलाक को एक इमोशनल पल बताते हुए उन्होंने कहा कि वो उस वक्त पूरी तरह से टूट गई थीं और सबके सामने ही रोने लगी थीं।
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान धनश्री ने तलाक को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि तलाक को कोई भी सेलिब्रेट नहीं करता। यह एक भावुक पल होता है। यही वजह है कि जब हम तलाक वाले दिन कोर्ट में पहुंचे थे और जब ये प्रक्रिया शुरू हुई, तो मैं रो पड़ी थी। उन्होंने कहा कि ये ऐसा वक्त होता है जब आपको काफी मेच्योरिटी दिखानी पड़ती है।
मैंने ये किया, मैंने ऐसे कोई बयान भी नहीं दिए और फैमिली की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा। जब आप शादी करते हैं तो आप एक-दूसरे से प्यार में होते हैं। लेकिन जब आप अलग होते हैं और आप परिवार की इज्जत और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कुछ नहीं कहते हो। इसका मतलब ये नहीं होता कि किसी को आपका फायदा उठाने का हक मिल गया है। आपको उसका अपमान करने का कोई हक नहीं है।
चहल की ‘बी योर ओन शुगर डैडी’ वाली टी-शर्ट पर धनश्री का था ये रिएक्शन
तलाक की कार्यवाही के दौरान युजवेंद्र चहल की ‘बी योर ओन शुगर डैडी’ वाली टी-शर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए धनश्री ने कहा कि जब मैं कोर्ट से निकलकर कार में बैठी खुद को समझा रही थी, तभी मैंने अपने फोन में सोशल मीडिया पर इस तरह की चीजें देखीं। इसे देखकर मैं हैरान रह गई। इसके बाद मैंने सोचा कि क्या मैं इसके लिए रो रही थी। आखिर अब मैं क्यो रोऊं। जब सामने वाला इस तरह की हरकत कर रहा है, तो मैं क्यों रोऊं। उसी दिन मैंने ये तय किया कि अब मुझे रोना नहीं है।
आपका व्यवहार, आपके व्यक्तित्व को बताता है
धनश्री का मानना है कि जिस दिन तलाक हुआ उस दिन आप कैसा रिएक्ट कर रहे हो, वो आपके व्यक्तित्व के बारे में बताता है। वो ये दिखाता है कि आप किस तरह के व्यक्ति हो और उन्होंने उस दिन जैसा बर्ताव किया वो उनका व्यक्तित्व दिखाता है। क्योंकि हमें वैसे वक्त में मेच्योरिटी दिखानी चाहिए।
सोशल मीडिया पर और ट्रोलिंग पर नहीं है मेरा कंट्रोल
कोरियोग्राफर-एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग और सोशल मीडिया पर उनको लेकर की जाने वाली आलोचनाों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर पूरी कहानी जाने बिना ही महिलाओं पर लेबल लगा देते हैं। लेकिन ऐसे कमेंट्स और ये ट्रोलिंग हमेशा से होती आई है। ये मेरे कंट्रोल में नहीं है और मुझे अब इससे कोई खास फर्क भी नहीं पड़ता है। मेरा ध्यान सिर्फ मेरे काम और मेरे करियर पर रहता है।
ट्रोलिंग को लेकर उन्होंने कहा कि शादी से पहले भी जब मैं यूट्यूब पर अपने डांस वीडियो पोस्ट करती थी, तो लोग गलत कमेंट्स करते थे। इसके बावजूद मैंने अपने काम पर ध्यान दिया। मुझे अपने काम पर गर्व है और मैंने खुद के प्रति सच्चा रहने का संकल्प लिया है। क्योंकि अब मैं लोगों के कमेंट के चलते अपना प्रोफेशन तो नहीं बदल सकती न। इस सबके बाद भी मैं आज भी अच्छा काम कर रही हूं और मुझे लगातार काम मिल रहा है।