लेटेस्ट न्यूज़
24 Jan 2026, Sat

‘गलती से कुछ नहीं…’, क्या आरजे महवश ने साधा युजवेंद्र चहल पर निशाना? सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के लिंकअप की अफवाहें काफी समय से उड़ रही हैं। लेकिन दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर चर्चा है कि इन दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। साथ ही आरजे महवश के 24 घंटे पुराने एक वीडियो ने भी फैंस का ध्यान खींचा है, इसमें आरजे महवश ऐसी बातें कह रही हैं, जो युजवेंद्र चहल की तरफ इशारा करती हैं। ऐसा लगता है कि जैसे महवश, युजवेंद्र पर इन डायरेक्ट तरीके से निशाना साधा रही हैं। ऐसा सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है।
सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो
सोशल मीडिया पर पहले युजवेंद्र और आरजे महवश एक-दूसरे को फॉलो करते थे। युजवेंद्र, आरजे महवश की पोस्ट को लाइक भी किया करते थे। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ रही है कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इससे सोशल मीडिया यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि इन दाेनों की दोस्ती शायद टूट चुकी है।
24 घंटे पहले महवश ने शेयर किया क्रिप्टिक वीडियो
आरजे महवश अब इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल को फॉलो नहीं करती हैं। लेकिन 24 घंटे पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है। फैंस को लगता है कि यह क्रिप्टिक पोस्ट युजवेंद्र चहल के लिए है। इस पोस्ट में महवश कहती हैं, ‘2026 में मेरा फिक्स इट बिहेवियर सबके लिए मर चुका है, तुमने एक घटिया हरकत की और तुम मेरी जिंदगी से बाहर। किसी की खराब पर्सनालिटी पर वर्क करनी की हिम्मत नहीं बची है। अपनी मेंटल हेल्थ भी तो खुद ही देखनी हैं ना। मुझसे गलती से हो गया, मैंने ऐसा सोचा नहीं था, तो आगे से लेफ्ट। मुझे जानना भी नहीं है। तुम्हारे साथ किसी तरह का सच का सामना नहीं खेल पाऊंगी अब।’
वह आगे कहती हैं, ‘एक तो गलती से कुछ नहीं होता है, सब कुछ सोच-समझकर होता है।’ वह यह भी कहती हैं, ‘मैं तुम्हें फिक्स नहीं कर सकती हूं।’ महवश आगे वीडियो में काफी कुछ कहती हैं। इन सभी बातों को सोशल मीडिया यूजर्स युजवेंद्र चहल से जोड़कर देख रहे हैं। उन्हें लगता है यह बातें युजवेंद्र की तरफ ही इशारा करती हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।