लेटेस्ट न्यूज़
4 Oct 2025, Sat

भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को लगी चोट, नहीं किया भारी-भरकम अभ्यास

दुबई। एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले पाकिस्तान को एक चोट संबंधी चिंता ने घेर लिया है। टीम के कप्तान सलमान आगा ने बुधवार को दुबई के आईसीसी अकादमी में हुए अभ्यास सत्र में ज्यादातर चीजों में हिस्सा नहीं लिया। बताया जा रहा है कि सलमान की गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव हुआ है, जिसके कारण उन्हें गर्दन पर पट्टी बांधनी पड़ी।
हालांकि, सलमान टीम के साथ यात्रा पर अभ्यास सत्र के लिए गए जरूर थे, लेकिन उन्होंने वॉर्म-अप और फुटबॉल ड्रिल्स से दूरी बनाए रखी, जबकि बाकी खिलाड़ियों ने पूरा फिटनेस रूटीन किया। उनके सीमित मूवमेंट को देखकर टीम मैनेजमेंट में थोड़ी चिंता जरूर नजर आई, खासकर जब रविवार को भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है। भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को 12 सितंबर को ओमान से भिड़ना है। यह देखने वाली बात होगी कि आगा इस मैच में खेलते हैं या नहीं।
PCB ने दी सफाई ‘घबराने की जरूरत नहीं’
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस चोट को गंभीर न बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक एहतियाती कदम था। पीसीबी के मुताबिक, सलमान की चोट मामूली है और वह जल्द ही पूर्ण अभ्यास में लौट आएंगे। टीम मैनेजमेंट को पूरा भरोसा है कि कप्तान एशिया कप के अहम मुकाबलों के लिए फिट रहेंगे।
टीम की बल्लेबाजी आगा पर टिकी है
सलमान आगा इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए युग का नेतृत्व कर रहे हैं। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ियों की विदाई के बाद टीम की कमान अब सलमान को सौंपी गई है। कोच माइक हेसन की अगुआई में यह टीम खुद को फिर से स्थापित कर रही है। आगा और फखर जमां इस टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं।
सलमान ने मंगलवार नौ सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और पिछले कुछ महीनों से टीम एकजुट होकर प्रदर्शन कर रही है। इस टूर्नामेंट को लेकर सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं।’ इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम को लेकर भी बयान दिया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत एशिया कप का फेवरेट है, तो सलमान ने साफ कहा कि टी20 क्रिकेट में कोई भी टीम फेवरेट नहीं होती। एक-दो ओवर में ही मैच का रुख पलट सकता है।
त्रिकोणीय सीरीज जीतकर आई पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान टीम ने एशिया कप से पहले यूएई में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज में अफगानिस्तान को 75 रनों से हराकर खिताब जीता। यह जीत टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली रही है।अब एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में भारत, यूएई और ओमान से भिड़ना है। सलमान की फिटनेस इस अभियान में बेहद अहम होगी क्योंकि वह टीम के लीडर और फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।