लेटेस्ट न्यूज़
23 Nov 2024, Sat

परिवार नियोजन सेवाओं को प्रभावी बनाने को आगे आए निजी अस्पताल के चिकित्सक

पीएस‌आई इंडिया के सहयोग से आयोजित बैठक में 13 निजी अस्पतालों ने लिया भाग

हरदोई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के जिला अध्यक्ष डॉ. अजय अस्थाना की उपस्थिति और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहताश कुमार की अध्यक्षता में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल-इंडिया (पीएसआई इंडिया) के सहयोग से निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की बैठक हुई। बैठक में 13 निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस मौके पर पीएसआई इंडिया की शुभ्रा त्रिवेदी ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में जनसमुदाय को परिवार नियोजन खासकर प्रसव के बाद परिवार नियोजन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं लेकिन उनकी सही और समय से रिपोर्टिंग नहीं हो रही है। इसके लिए विभाग की ओर से हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) फार्मेट पर अभिमुखीकरण जरूरी है। उन्होंने बताया कि जनपद के प्रमुख निजी अस्पतालों में नसबंदी, कॉपर टी, डिम्पा और सहेली गोली आदि सुविधाएं दी जाती हैं, उसकी रिपोर्टिंग कर जिले की परफॉर्मेंस में और सुधार किया जा सकता है।
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि आपसी समन्वय स्थापित कर जनसमुदाय तक बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएँ और इसके लिए ठोस रणनीति तैयार की जाए। इसके साथ ही जनपद में हो रहे संस्थागत प्रसव की जानकारी एचएमआईएस पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा गया एवं प्रसव पूर्व आने वाली गर्भवती महिलाओ को परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से काउसलिंग करने के लिए कहा गया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहताश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में निजी चिकित्सालयों का महत्वपूर्ण योगदान है। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं निजी चिकित्सालयों को साथ मिलकर काम करना होगा जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके एवं मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सके। बैठक में पीएसआई इंडिया की तरफ से निजी चिकित्सालयों के लिए बनाये गए एप में हर माह के आंकड़े दर्ज करने के लिए कहा गया एवं भविष्य मे सहयोग की अपेक्षा की गई। परिवार कल्याण कार्यक्रम मे उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. स्फूर्ति कटियार, डॉ. ज्योति राठौर, डॉ रागिनी गुप्ता, डॉ. प्रतीक्षा कटियार, डॉ अंजू गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पीएसआई-इंडिया से धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मास्टर कोचेज की मदद से शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा।

बैठक में पीएसआई इंडिया से फील्ड प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर गणेश शुक्ला, डॉ. अजय अस्थाना, डॉ. ज्योति राठौर, डॉ. स्फूर्ति कटियार, डॉ. मोईन खान एवं अन्य निजी चिकित्सालय के प्रतिनिधि व स्वास्थ्य विभाग से जितेंद्र कुमार जिला मलेरिया अधिकारी, सुजीत सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक, किन्दर लाल फेमिली प्लानिंग लाजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फोर्मेशन सिस्टम (एफपीएलएमआईएस) मैनेजर, ईश्वर जिला एचएमआईएस आपरेटर एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *