बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक क्रिप्टिक नोट लिखा है। इस पोस्ट में प्रियंका ने कड़े शब्दों में समझाया है कि अगर उनका कोई अनादर करेगा तो क्या अंजाम हो सकता है।
प्रियंका का पोस्ट
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘वह तब तक बहुत अच्छी और समझदार इंसान हैं, जब तक कोई उनका अनादर न करे। अगर कोई उनका अनादर करता है, तो उनके पास सिर्फ तीन दोस्त ही क्यों हैं, यह समझ आ जाएगा।’ उन्होंने इस पोस्ट के साथ मजाकिया अंदाज में लिखा, “हाहा, क्या किसी और को भी इससे फर्क पड़ता है?”
हैदराबाद में कर रही हैं फिल्म की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका इन दिनों हैदराबाद में एसएस राजामौली की फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। उन्होंने हैदराबाद पहुंचने के बाद अपनी बेटी मालती मैरी की प्यारी तस्वीरें भी शेयर की थीं। यह फिल्म एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा होगी, जो इंडियाना जोन्स की तरह होगी, जैसा कि राजामौली के पिता और लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने बताया।
प्रियंका का वर्कफ्रंट
प्रियंका आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म “हेड्स ऑफ स्टेट” में दिखी थीं, जिसमें उन्होंने MI6 एजेंट नोएल बिसेट का किरदार निभाया। यह एक मजेदार फिल्म थी, जिसमें इदरीस एल्बा और जॉन सीना भी थे। उनकी अगली हॉलीवुड फिल्म “द ब्लफ” होगी, जिसमें वह 19वीं सदी की एक पूर्व महिला समुद्री डाकू की भूमिका निभाएंगी, जो अपने परिवार और गांव की रक्षा करती है, लेकिन उसका पुराना रहस्य फिर से सामने आता है।
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया क्रिप्टिक नोट, क्यों उनके हैं सिर्फ तीन दोस्त; लिखा- ‘अनादर…’
