नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को इजरायल द्वारा किए गए हमलों को लेकर कहा कि इजरायल नरसंहार किए जा रहा है। प्रियंका वाड्रा ने एक्स पर पोस्ट करत हुए लिखा कि इजरायल ने 60,000 से जयादा लोगों की हत्या कर दी है, जिसमें 18,430 बच्चे भी शामिल थे। इजरायल के हमले में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। लाखों लोगों के भूख से मरने का खतरा है, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। इजरायली राजदूत ने प्रियंका गांधी के एक्स पोस्ट की आलोचना की है।
इजरायल की तरफ से फिलिस्तीन में हो रहे नरसंहार पर भारत सरकार की चुप्पी पर प्रियंका गांधी ने सवाल उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल फिलिस्तीन के लोगों पर यह विनाश कर रहा है और यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि भारत सरकार चुप बैठी है। चुप्पी और निष्क्रियता से इस तरह के अपराधों को बढ़ावा मिलता है। इस तरह के अपराध को बढ़ावा देना अपने आप में ही एक अपराध है।
“पांच पत्रकारों की निर्मम हत्या जघन्य अपराध”
प्रियंका गांधी गाजा में इजरायल के हमलों के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अल-जजीरा के पांच पत्रकारों की निर्मम हत्या फिलिस्तीन सरजमीं पर किया गया एक और जघन्य अपराध है। सत्य की राह पर चलने वालों का हौसला, इजराइली राज्य की हिंसा और नफरत के सामने कभी नहीं टूटेगा। एक ऐसी दुनिया में जहां ज्यादातर मीडिया सत्ता और व्यापार के आगे झुक चुका है, इन निडर आवाजों ने हमें दिखाया कि असली पत्रकारिता कैसी होती है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
इजरायली राजदूत ने क्या कहा?
वहीं अब इसपर गाजा नरसंहार को लेकर भारत में इजरायली राजदूत रूवेन अजार ने प्रियंका के एक्स पोस्ट की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि शर्मनाक बात तुम्हारा भ्रम फैलाना है। इजराइल ने 25,000 हमास आतंकवादियों को मार दिया। मानव जीवन की कीमत हमास की उस रणनीति का नतीजा है जिसमें वो नागरिकों को ढाल बनाते हैं। पलायन या सहायता लेने की कोशिश कर रहे लोगों पर गोलीबारी करते हैं और रॉकेट से हमला करते हैं। इज़राइल ने गाज़ा में 20 लाख टन से अधिक भोजन पहुंचाया है, लेकिन हमास उसे ज़ब्त कर भुखमरी को बढ़ा रहा है। पिछले 50 वर्षों में गाजा की आबादी 450% बढ़ी है, यहां नरसंहार नहीं हुआ। हमास के आंकड़ों पर विश्वास न करें।
भारत ने इजरायल-फिलिस्तीन विवाद पर क्या कहा?
भारत और इजरायल के बीच अच्छी दोस्ती रही है। इजरायल-फिलिस्तीन के बीच लंबे समय से चलते आ रहे विवाद के बीच भारत ने कहा था कि वो टू स्टेट सॉल्यूशन के पक्ष में हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने कहा था कि हमारी कोशिश यही रहनी चाहिए कि कूटनीति के जरिए टू-स्टेट सॉल्यूशन लाया जाए और गाजा में खाने-पीने की चीजें और जरूरी सामान बिना किसी बाधा के पहुंच सके।
प्रियंका गांधी ने कहा-फिलिस्तीन नरसंहार पर भारत सरकार का चुप रहना शर्मनाक, इजराइली दूतावास भड़का
