लेटेस्ट न्यूज़
22 Dec 2024, Sun

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर रंगोली, निबंध लेखन, फेस पेंटिंग का आयोजन

लखनऊ। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर बुधवार को महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, जुनाब गंज, लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इस वर्ष का थीम है-वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने वाले फार्मासिस्ट।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक डॉ. जीशान हुसैन के स्वागत उद्बोधन से हुई। उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं जो दवाओं के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करते हैं। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं जिसमें रंगोली, निबंध लेखन, पोस्टर प्रस्तुति, फेस पेंटिंग, मौखिक प्रस्तुति, अपठित और अन्य विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल थीं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों ने फार्मासिस्ट की भूमिका को दर्शाने वाले विभिन्न विषयों पर रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन किया, जिनमें दवा की जानकारी और सलाह देना, रोगी देखभाल और समर्थन, स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता, दवा की सुरक्षा और गुणवत्ता नियंत्रण शामिल थे।
कालेज फैकल्टी डा. रजीउद्दीन खान ने क्लीनिकल फार्मासिस्ट एवं पेशेंट काउंसलिंग, जितेन्द्र प्रताप सिंह ने करेंट मैन्युफैक्चरिंग प्रेक्टिसेज, रिषभ मौर्या ने जेनेरिक दवाओं के उपयोग के बारे में जागरूकता एवं मो0 युसुफ ने नशे की लत से मुक्ति जैसे विषयों पर चर्चा की। अंत में लोगो स्लोगन में डी. फार्म द्वितीय वर्ष के छात्र प्रियांशु नायक, अपठित प्रतियोगिता में बी. फार्म द्वितीय वर्ष की छात्रा सादिया रूस्तम, पोस्टर प्रजेंटेशन में डी. फार्म द्वितीय वर्ष के छात्र आलोक पाल, मौखिक प्रतियोगिता में बी. फार्म द्वितीय वर्ष की छात्रा शाही सिद्दीकी, फेस पेंटिंग में बी.फार्म द्वितीय वर्ष की छात्रा सादिया रूस्तम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बी. फार्म द्वितीय वर्ष की छात्रा सादिया, निबन्ध प्रतियोगिता में बी. फार्म प्रथम वर्ष के छात्र अनिकेत सिंह, नाटक प्रतियोगिता में डी. फार्म द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *