लेटेस्ट न्यूज़
21 Dec 2025, Sun

रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरे किए 50 टेस्ट विकेट, जानिए आंकड़े

नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे करके एक और उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपना दूसरा विकेट लेकर यह आंकड़ा छूआ। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अफ्रीकी के दोनों ओपनर्स को अपना शिकार बनाया। पहली पारी में जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए थे।
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी (489/10) के जवाब में केवल 201 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी हुई, जिसमें ओपनर रायन रिकेल्टन (35) और एडेन मार्करम (29) ने कुल 59 रन जोड़े। हालांकि, चौथे दिन जडेजा ने जल्दी से 2 विकेट लेकर ओपनर्स को वापस भेज दिया। पहली पारी में भी इस अफ्रीकी ओपनिंग जोड़ी ने 50 से अधिक रनों की साझेदारी की थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 11वां टेस्ट खेल रहे जडेजा ने 19 से ज्यादा की शानदार औसत से 50 विकेट पूरे किए हैं। इसमें 3 बार 5 विकेट हॉल शामिल है, जिसमें उनका बेस्ट 6/138 रहा है। अनिल कुंबले (84), जवागल श्रीनाथ (64), हरभजन सिंह (60) और रविचंद्रन अश्विन (57) अन्य भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ 50 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। हालांकि, इनमें से किसी भी गेंदबाज का औसत 20 से कम नहीं है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।