नईदिल्ली। एशिया कप 2025 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान के अर्धशतक जड़ने के बाद एके-47 चलाने वाले इशारे से जश्न मनाने और हारिस रऊफ की ओर से दर्शकों की ओर उड़ते विमान के नीचे गिरने का इशारा करते हुए राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। शिवसेना (यूबीटी) और समाजवादी पार्टी नेताओं को इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
पाकिस्तानी पारी के दौरान फरहान ने अर्धशतक बनाने के बाद एके-47 चलाने वाला इशारा किया। इसे दर्शकों ने पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ दिया। इसी तरह भारतीय पारी के दौरान रउफ ने दर्शकों की नारेबाजी के जवाब में अपनी उंगलियां उठाकर 0-6 का संकेत दिया। इस ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए सैन्य संघर्ष के दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने के पाकिस्तान के निराधार दावों के रूप में समझा गया। ये दोनों वीडियो वायरल हो रहे हैं।
शिवसेना नेता संजय राउत ने एक्स पर लिखा, साहिबज़ादा फरहान ने मैदान पर साबित कर दिया कि कैसे पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 बेगुनाहों का कत्लेआम किया। उन्हें गोलियों से भून डाला जैसे कुछ हुआ ही न हो। 50 रन पूरे किए और बल्ले को एके-47 की तरह थाम लिया और चौके जड़ दिए! बीसीसीआई और मोदी सरकार के मुंह पर यह थूकना बेहद अपमानजनक है। भारत को शर्मसार करने के लिए जय शाह भारत रत्न के हकदार हैं।
समाजवादी पार्टी नेता शरद सरन ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत को एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने पर सवाल उठाया। उन्होंने एक्स पर लिखा, लोग फरहान को गालियां दे रहे हैं। कह रहे हैं कि उन्होंने पहलगाम हमले को दोहराने और दूसरों को याद दिलाने के लिए ऐसा किया। उन्होंने भारत में हुई हत्याओं के नाम पर भारत का मजाक उड़ाया। अगर मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न चाहते तो क्या भारत, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलता?