लेटेस्ट न्यूज़
30 Jul 2025, Wed

सारा अली खान की ‘वैम्पायर’ के साथ बनी जोड़ी, ‘भूल भुलैया 2’ वालों ने 2026 के लिए खेला बड़ा दांव!

सैफ अली खान की बेटी सारा का पूरा फोकस इस वक्त ‘मेट्रो इन दिनों’ पर है। उनकी यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में एक लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है, जो फिलहाल प्रमोशंस में बिजी हैं। वहीं, सारा अली खान के खाते में और भी कई बड़ी फिल्में हैं। जिस फिल्म में उनकी एंट्री हुई है, वो एक कॉमिक एंटरटेनर है। पहले ही बता दिया गया था कि फिल्म इस साल अगस्त में फ्लोर पर आ जाएगी। पर कौन है वो एक्टर, जो इस साल ‘वैम्पायर’ बनकर एंट्री लेगा और सारा के साथ उसकी जोड़ी बना दी है।
हाल ही में पिंकविला पर एक रिपोर्ट छपी। इससे पता लगा कि सारा अली खान को फ्रंट-फुटेड कॉमिक कैपर के लिए साइन किया गया है। जिसमें वो बतौर फीमेल लीड नजर आएंगी। इस फिल्म में सारा अली खान के अपोजिट एक टॉप एक्टर होगा। ऐसे में एक्ट्रेस ने जैसे ही फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, तो तुरंत फिल्म के लिए हां कह दिया।
कौन है ‘वैम्पायर’, जो सारा संग दिखेगा?
दरअसल इस कॉमिक कैपर को Mudassar Aziz डायरेक्ट कर रहे हैं। जो पहले ही ‘हैप्पी भाग जाएगी’, ‘पति पत्नी और वो’ समेत ‘खेल खेल में’ के लिए जाने जाते हैं। सारा अली खान और आयुष्मान खुराना को साथ देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह बीते दौर की एक स्पेशल कॉमेडी है, जिसमें कई एक्टर्स होंगे। कहानी कुछ ऐसी है कि लीड कैरेक्टर कॉमेडी की सिचुएशन में फंस जाता है। वहीं सारा के अलावा, फिल्म में दो और एक्ट्रेस भी हैं।
इस फिल्म में कई सीनियर एक्टर्स भी दिखाई देने वाले हैं। फिलहाल फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है। पर कॉमिक फिल्म के लिए कास्टिंग चल रही है। इस फिल्म को Bhushan Kumar और Juno Chopra प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘भूल भुलैया 2’ और पार्ट 3 के लिए भूषण कुमार को काफी तारीफें मिली थी। इसी साल अगस्त में पिक्चर की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
कब रिलीज होगी फिल्म?
मेकर्स का प्लान है कि नवंबर 2025 तक फिल्म का काम कंप्लीट कर दिया जाए। हालांकि, इस कॉमेडी फिल्म के अलावा आयुष्मान और सारा एक और फिल्म में दिखेंगे, जो धर्मा की स्पाई कॉमेडी है। फिलहाल फिल्म प्रोडक्शन स्टेज में है। फिल्म को साल 2026 के फर्स्ट क्वार्टर में रिलीज करने की प्लानिंग है। हालांकि, इस साल आयुष्मान खुराना एक और फिल्म से धूम मचाएंगे, वो थामा में वैम्पायर बन रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, मैडॉक की हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।