प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में देर रात एक मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। यहाँ कोतवाली इलाके के ताजपुर सरियावां गांव में बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस गोलीबारी में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व ग्राम प्रधान के एक बेटे की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि सिर में गोली लगने से दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल है, जिसे नाजुक हालत में प्रयागराज रेफर किया गया है। घटना के बाद से गांव में भारी तनाव है और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक, ताजपुर सरियावां गांव के निवासी सपा नेता व पूर्व प्रधान मोअज्जम उर्फ गुड्डू की पड़ोस में ही रहने वाले तनवीर और उसके परिवार से पुरानी रंजिश चल रही है। शनिवार रात करीब 9 बजे दोनों परिवारों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते बड़ों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप है कि इसी दौरान तनवीर, उसके भाई सोहराब और अन्य साथियों ने मोअज्जम के बेटों पर फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने मोअज्जम के बेटे एहतेशाम उर्फ साहिल के सिर में और फुरकान के गले में गोली मार दी।
गोलीबारी की आवाज सुनकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। खून से लथपथ दोनों भाइयों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने गले में गोली लगने के कारण फुरकान को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सिर में गोली लगने से घायल साहिल की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज प्रयागराज में चल रहा है। हत्या की खबर फैलते ही सीएचसी कुंडा में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और माहौल गमगीन व आक्रोशपूर्ण हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल अवन कुमार दीक्षित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता और गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए एएसपी ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है, जिससे पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी सपा नेता तनवीर और शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई राइफल भी बरामद कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और अन्य दोषियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
बच्चों के विवाद में सपा नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, दूसरा जिंदगी-मौत से जूझ रहा, गांव छावनी में तब्दील

