अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी और फिल्म निर्माता-डिजाइनर गौरी खान आज यानी 8 अक्तूबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। गौरी खान रियल लाइफ में शान ओ शौकत के साथ जिंदगी गुजारती हैं। गौरी खान का जन्म 8 अक्तूबर, 1970 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी की और लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई पूरी की। इसके अलावा, उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से 6 महीने का डिग्री कोर्स भी पूरा किया। गौरी खान को टॉप 50 सबसे शक्तिशाली 50 महिलाओं की सूची में गिना जाता है।
शाहरुख से ऐसे हुई थी गौरी की मुलाकात
गौरी खान की पहली मुलाकात शाहरुख खान से एक पार्टी में हुई थी, जब गौरी खान की उम्र सिर्फ 14 साल थी। शाहरुख खान की उम्र उस वक्त 18 साल थी। दोनों को तभी प्यार हो गया था और कई सालों तक दोनों ने डेटिंग की। गौरी के माता-पिता को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था। दोनों ने कई चीजों का सामना करते हुए 25 अक्तूबर, 1991 को दोनों ने शादी कर ली थी।
हनीमून को लेकर गौरी खान से बोला था झूठ
गौरी खान से शादी के बाद शाहरुख खान ने हनीमून की जगह को लेकर झूठ बोला था। उस समय शाहरुख के करियर की शुरुआत हुई ही थी। शाहरुख की फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ की शूटिंग के दौरान दोनों की शादी हुई थी। शादी के बाद शाहरुख ने गौरी से झूठ बोला था। उन्होंने कहा था वो हनीमून के लिए पेरिस जाएंगे। उस वक्त शाहरुख के पास इतने पैसे नहीं थे, तब वो गौरी को पेरिस बोलकर दार्जिलिंग ले गए थे।
इंटीरियर डिजाइनर हैं गौरी खान
गौरी खान ने अपने पति शाहरुख खान के साथ 2002 में प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की स्थापना की। इस कंपनी में गौरी अपने पति शाहरुख खान के साथ मालिकाना हक रखती हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत ‘ओम शांति ओम’, ‘मैं हूं ना’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘डियर जिंदगी’ जैसी फिल्में बन चुकी हैं। इसके अलावा गौरी ने इंटीरियर डिजाइन का भी कोर्स किया है। उन्होंने अपने बांद्रा के घर मन्नत की डिजाइनिंग भी खुद की है। उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में करीबी दोस्त सुजैन खान के साथ काम किया था। 2017 में, गौरी खान ने मुंबई में अपना खुद का डिजाइन स्टूडियो, गौरी खान डिजाइन लॉन्च किया है।