नोएडा। ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 500 सिटी ई-बस संचालित होगी। यह बस 25 रूट पर 10 मिनट के अंतराल में चलेगी। बस का संचालन जीसीसी मोड पर किया जाएगा, जिसमें 300 बस नोएडा, 100 बस ग्रेटर नोएडा और 100 बस यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में संचालित होगी। बोर्ड बैठक में बताया गया कि जीसीसी मॉडल पर संचालन के दौरान संभावित ऑपरेटिंग कॉस्ट 72 रुपए प्रति किलोमीटर होगी।
हर बस को रोजाना 200 किलोमीटर का भुगतान किया जाना होगा। इस तरह सालाना 72,000 किलोमीटर प्रत्येक बस का भुगतान किया जाना होगा। इसमें 13 रूट पर नोएडा, 9 रूट ग्रेटर नोएडा, और दो रूट पर यमुना क्षेत्र में बसें चलेंगी। इस बेसन का संचालन सुबह 6:30 से रात 11:00 तक किया जाएगा।
इतने प्रतिशत होगी एक्टिविटी
बोर्ड ने बताया कि इन 500 बच्चों की खरीदारी एक ही फेस में की जाएगी। इसके लिए RFP जारी होगी। नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण के बीच एसपीवी का गठन 48%, 26% और 26 प्रतिशत के एक्टिविटी योगदान के साथ किया जाएगा। इन बसों का संचालन शुरुआत में सेक्टर 82 और सेक्टर 91 में मौजूद बस टर्मिनल में किया जाएगा। इन बसों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का काम नोएडा प्राधिकरण की तरफ से किया जाना है। एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर के 1 साल के अंदर ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण भी एक-एक डिपो अपने यहां बनाएगा। यहां संचालित होने वाली सभी बस 12 किलोमीटर और 9 मीटर लंबी होगी।
इन 25 रूटों चलेंगी बसें
सेक्टर 12/ 22 से कासना वाया निठारी कुलेसरा हबीबपुर सूरजपुर कलेक्ट्रेट तक पहला रूट तय किया गया है। दूसरा रूट बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से दादरी बस स्टॉप वाया सूरजपुर के लिए तय किया गया। तीसरा रूट शारदा यूनिवर्सिटी से शारदा यूनिवर्सिटी वाया कसना विलेज तक के लिए तय किया गया है। चौथा शशि चौक से एसटी तक पांचवा परी चौक से जेवर एयरपोर्ट वाया रबुपुरा तक, इसी तरह बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से रिपोर्ट मेट्रो स्टेशन वाया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तक, डिग्री गोल चक्कर से रजनीगंधा चौक तक, नोएडा स्टेडियम से वीर सावरकर चौक तक, एक मूर्ति चौक से जीबी यूनिवर्सिटी गेट नंबर वन तक, बोटैनिकल गार्डन से संपूर्ण ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक, दादरी से जीबी यूनिवर्सिटी वाया कसाना तक, सेक्टर 90 से सेक्टर 52 मेट्रो रेल तक, बिरला इंस्टिट्यूट से सेक्टर 62 तक, बोटैनिकल गार्डन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक, बोटैनिकल गार्डन से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक, परी चौक से आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक, दादरी से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक।
इन रूटों को तीनों प्राधिकरण ने मिलकर तय किया है। 500 बस इन्हीं रूटों पर चलाई जाएंगी और अलग-अलग जिम्मेदारी हर बस को दी गई है।