नईदिल्ली। चुनाव आयोग ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर की तारीख तय की है। इस संबंध में आयोग ने शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग ने बताया कि चुनाव के संबंध में लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अंतिम तैयारियां एक महीने में हो जाएंगी। आयोग अधिसूचना 7 अगस्त को जारी करेगा और नामांकन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2025 होगी। नामांकन की जांच 22 अगस्त को होगी।
आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, चुनाव के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 25 अगस्त है। इसके बाद 9 सितंबर को चुनाव कराया जाएगा। आयोग ने बताया कि 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और आवश्यक होगा तो उसी दिन गणना कर देर रात तक परिणाम की घोषणा की जाएगी। बता दें कि चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षक का कार्य पूरी कर लिया है।
उपराष्ट्रपति का पद जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने के बाद खाली हुआ है। उन्होंने मानसून सत्र शुरू होने के एक दिन बाद अचानक 22 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रात साढ़े 9 बजे अपना इस्तीफा सौंपा था। उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है, जबकि विपक्ष ने केंद्र सरकार और उनके बीच टकराव को मुख्य कारण बताया है। अभी तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और इंडिया गठबंधन ने उम्मीदवार तय नहीं किया है।