लेटेस्ट न्यूज़
23 Feb 2025, Sun

ट्रंप-मेलोनी-मोदी बोलते हैं तो लोकतंत्र को खतरा कहा जाता है… वामपंथियों पर जमकर बरसीं इटली पीएम

इटली। वाशिंगटन डीसी में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी वामपंथियों पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि आज, जब ट्रंप, मेलोनी, मिल्ले और मोदी बोलते हैं, तो वामपंथी विचारधारा के लोगों और उनके लोकतंत्र के लिए खतरा कहा जाता है। यह वाकई में दोहरा मापदंड है। लेकिन, हम इसके आदी हो चुके हैं और अच्छी बात यह है कि लोग अब उनके झूठ पर विश्वास भी नहीं करते हैं। भले ही वे हम पर कितना ही कीचड़ क्यों न उछालें। हमारे देश के नागरिक हमें ही वोट देते हैं।
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत से वामपंथी घबरा गए हैं। उन्होंने उदारवादियों पर पाखंड करने का आरोप लगाया। मेलोनी ने कहा कि उदारवादी संगठन के लोग वैश्विक रूढ़िवादियों पर गलत तरीके से लोकतंत्र के लिए खतरा बता रहे हैं। वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मेलोनी ने ट्रंप और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की सराहना भी। वहीं सत्ताधारी और वामपंथी राजनेताओं की कड़ी आलोचना की।
हम लोगों की सेवा करते हैं उनपर शासन नहीं
मेलोनी ने जेडी वेंस का भी बचाव किया, जिन्हें म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अपने भाषण के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा था कि यूरोप का सबसे बड़ा खतरा अंदर से है। मेलोनी ने इस प्रतिक्रिया को खारिज करते कहा कि उदार अभिजात वर्ग रूढ़िवादियों को पहचानने और लोकतंत्र के बारे में खुलकर बोलने से असहज थे।
उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति वेंस कुछ गहरी बात पर चर्चा कर रहे थे। ये गहरी बातें पहचान, लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ी हुई थीं। सीपीएसी में मेलोनी की भागीदारी इटली के विपक्षी नेताओं की ओर से उनकी उपस्थिति को रद्द करने के बीच हुई। यह विवाद ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन के कार्यक्रम में दिए गए भाषण के बाद हुआ। इसके दौरान वे नाजी शैली की सलामी देते दिखाई दिए। डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता एली श्लेन ने सीपीएसी की नव-फासीवादी सभा के रूप में निंदा की और मेलोनी से इससे अलग होने का आग्रह किया।
हालांकि, मेलोनी ने अपने भाषण के साथ खुद को रूढ़िवादी आंदोलन के साथ जोड़ते हुए और वामपंथी आलोचना को खारिज किया। उन्होंने कहा कि हम लोगों की सेवा करते हैं, हम उन पर शासन नहीं करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *